हिंदुस्तान की ये 14 तस्वीरें बेहद ख़ूबसूरत हैं, इनमें क़ैद है 100 साल पुराना दौर
1. श्री दरबार साहिब में 1973 की कार सेवा की एक दुर्लभ तस्वीर. इस दौरान लाखों श्रद्धालु अमृतसर पहुंचे थे और स्थानीय लोगों ने उनके लिए अपने घर के दरवाज़े खोल दिए थे.
2. आज़ादी से पहले पालकी वाहकों की तस्वीर.
3. प्रेस रूम, टाइम्स ऑफ इंडिया (नवंबर 1898).
4. गरली गांव (हिमाचल प्रदेश) से कश्मीर जाने के लिए 3 रस्सियों के पुल से झेलम नदी को पार करते लोग (1903).
5. जयपुर की सड़कों पर क्लास लेते शिक्षक (1948).
6. जोधपुर पोलो टीम, 1925.
7. कश्मीर से पंजाब के रास्ते में एक ‘इक्का गाड़ी’ (1903).
8. लोकल डबल डेकर ऊंट गाड़ी (1910). ️
9. 1907 में पुरानी दिल्ली की एक तस्वीर.
10. कराची से बॉम्बे के लिए अपनी उद्घाटन उड़ान पर जेआरडी टाटा- 15 अक्टूबर 1932.
11. दार्जलिंग पुल- 1875.
12. कोलकाता के एक गांव का दृश्य-1890.
13. गांवों में पंचायत घर जहां सब लोग लोकगीत सुनने के लिए एकत्रित होते थे- 1954.
14. एनी बेसेंट के साथ दादाभाई नौरोजी उनके वर्सोवा वाले घर पर- 1915.
माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिये सुबह उठ के जरूर करें ये पांच काम मिलेगी इतनी तरक्की और आयेगा छप्पड़ फाड़ के पैसा