क्या आप व्यापार करना चाहते हैं? सरकार देगी पूरे पैसे।

ना जाने कितने ही लोग ऐसे होते हैं जो व्यापार तो करना चाहते हैं, पर उनके पास पैसे नहीं होते.

आपकी इस समस्या का बेहतरीन समाधान लेकर आयी हैं भारत सरकार. अब आप अपनी मन पसंद व्यापार कर सकते हैं. वो भी सरकार के रुपयो से.

सरकार ने एक बढ़िया योजना निकाली है। जिसकी मदद से कोई भी एक बड़ा व्यापारी बनने की राह पर अग्रसर हो सकता है।

PMEGP योजना 2022

PMEGP योजना 2022

इस स्कीम का नाम पी.एम.ई.जी.पी (प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना)है। और इसके अंतर्गत 25,00,000₹ तक का फंड आप प्राप्त कर सकते हैं।

चाहिए बस आधार कार्ड और पैन कार्ड”

इसके लिए बस आपको अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की आवश्यकता होगी और ऑनलाइन आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

एक साधारण सा आवेदन और काम शुरू

आपको बस पी.एम.ई.जी.पी के आधिकारिक वेबसाईट पर जाना है और वहां ऑनलाइन आवेदन कर देना है। अगर आपकी रिक्वेस्ट अप्रूव हो जाती है, तो बैंक वाले खुद आपको बुला कर आगे का प्रॉसेस बताएंगे भी और आपकी पुरी मदद तब तक करेंगे जब तक पैसे आपको मिल नहीं जाते।

“नहीं पकड़ने होंगे बैंक अधिकारियों के पैर”

इसके लिए ना आपको किसी बैंक कर्मचारी के पैर पड़ने होंगे और ना ही उसके अजीबो-गरीब शर्त मानने होंगे।

अगर आपके भी हथेली पर हैं ये निशान तो पूरी जिंन्दगी मिलेगी कामयाबी, छप्पर फाड़ बरसेगा पैसा