‘दृश्यम 2’ का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, विजय सलगांवकर की मुश्‍क‍िलें बढ़ाने 'दुश्‍मन' बनकर आ रहे हैं अक्षय खन्‍ना

‘दृश्यम पार्ट 2’ का ट्रेलर सोमवार दोपहर गोवा में लांच कर दिया है, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है

‘दृश्यम 2’ के साथ बॉलीवुड में अक्षय खन्ना करेंगे धमाकेदार वापसी, फिल्म में पुलिस अफसर के रूप में दिख सकते हे अक्षय

‘दृश्यम 2’ सिनेमाघरों में 18 नंवम्बर को रिलीज होने जा रही है, फिल्म में अजय के साथ एक्ट्रेस तब्बू, श्रेया सरन और ईशिता दत्ता मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं

वही श्र‍िया सरन ने फिल्‍म से तब्बू का पोस्‍टर रिलीज लिखा, " मैं एक मां हूं, सात क्‍या, सात सौ साल भी बीत जाए ना तो भी मैं कुछ भूलने वाली नहीं हूं "

आपको बतादे की 2015 में आई फिल्म दृश्यम की अपार सफलता के बाद लोगो में दृश्यम 2 लेके बहुत बेताबी छाई हुई है

अब सिंगल नहीं रहे बॉलीवुड के बादशाह, दुनिया से छुप कर इस खूबसूरत एक्ट्रेस को कर रहें थे डेट