गोवर्धन पूजा में इन  6 सरल विधियों को अपनाकर अपने घर के आर्थिक तंगी को करें दूर, लक्ष्मी की कभी नहीं रहेगी कमी

1. गोवर्धन पर्वत की पूजा करें

1. गोवर्धन पर्वत की पूजा करें

इस दिन आपको अपने घर में गोबर से छोटी सी गोबर्धन पर्वत बनाकर उसकी पूजा करनी चाहिए। ज्योतिष के अनुसार गाय का गोबर घर के लिए घर के लिए बेहद ही शुभ होता हैं.

2.तुलसी के पौधे में दीपक जलाये और जल अर्पित करें

2.तुलसी के पौधे में दीपक जलाये और जल अर्पित करें

अगर आप गोवर्धन पूजा के दिन तुलसी के सामने दीपक जलाकर तुलसी की पूजा करेंगे तो आपके जीवन में सदैव समृद्धि बनी रहेगी।

3.गोवर्धन पूजा के दिन दीपदान करें

अगर आपको अपने घर में समृद्धि चाहिए तो आपको इस दिन अपने घर के दरवाज़े पर पांच घी के दिए जलायें। इस दिन आप अपने घर के हर कोने पर दिए जरूर जलाये।

4. पीपल के पेड़ के नीचे दिया जलाये

इस दिन पीपल में जल चढाने के साथ-साथ अगर आप सात दिए भी जलाते हैं तो इससे माँ लक्ष्मी भी आपसे प्रसन्न होंगी। इस उपाय से आपके समृद्धि के द्वार भी खुलेंगे।

5. भगवान विष्णु की पूजा करें

5. भगवान विष्णु की पूजा करें

इस दिन कुछ लोग भगवान विष्णु की भी पूजा करते हैं. ऐसी मान्यता हैं कि इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से घर में खुशहाली बनी रहती हैं और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है.

6. भगवान कृष्ण को चढ़ाये अन्नकूट का प्रसाद

इस दिन भगवान श्री कृष्ण 56 भोग चढाने से माँ अन्नपूर्णा प्रसन्न होती हैं. और अपनी कृपा दृस्टी सदैव आप पर बनाये रखती हैं. इस विधि से कभी भी अआप्के घर में अन्न की कमी नहीं होगी।

झाड़ू में यदि लग जाये पैर तो करे ये काम वरना लक्ष्मी हो जाएगी आपसे रुष्ट

झाड़ू में यदि लग जाये पैर तो करे ये काम वरना लक्ष्मी हो जाएगी आपसे रुष्ट