भारत के वो डरावनी जगह, जहाँ जाने से काँप जाती है लोगो की रूह

कुलधरा - कहा जाता है की पालीवाल ब्राहम्णों ने अपने लड़कियों को जैसलमेर के राजा से बचने के लिए रातो रात खाली कर दिया था और जाते जाते इस गांव को श्राप देकर चले गए थे, तबसे यहाँ पर भूतिया हरकते होती रहती है

थ्री किंग्स चर्च - माना जाता हे की इस चर्च में पुर्तगाली राजाओ को मार दिया गया था, तभी से इस चर्च में भूतिया गतिविधिया होती रहती है, रात के समय चर्च से डरावनी आवाजें आती हे जो अदृश्य शक्तियों का अहसास कराती है

जीपी ब्लॉक - मेरठ की ये डरावनी जगह जहाँ 4 लोगो को मोमबत्ती की रौशनी में बैठे देखा गया है और उनके पास से एक लाल कपड़ो में औरत को गुजरते हुए भी देखा गया है, जिसके बाद से ये जगह सुनशान पड़ी है

जमाली-कमली मस्जिद - कुतुब मीनार के पास स्थित ये मस्जिद अपनी डरावनी कहानियो के लिए बेहद चर्चित है, अजीबो-गरीब घटनाये होने के कारण लोग यहाँ जाने से भी डरते है

भानगढ़ का किला - 17वीं सदी में बना ये किला भारत की सबसे डरावनी जगहों में गिना जाता है, कहा जाता है की रात होने पर यहाँ भूतो का बसेरा हो जाता है और जो भी उस जगह जाता है फिर वो वापिस कभी नहीं आता

आख़िर बार सेक्स कब किया था? आज सुबह ही, करण जौहर के सवाल पर अन्नया पण्डे ने दिया जवाब! वीडियो देखने के लिए निचे क्लिक करे