ये हैं दुनिया की 7 सबसे अजीबो-गरीब बीयर, हाथी की पॉटी से लेकर इंसानी सूसू से तैयार

ये हैं दुनिया की 7 सबसे अजीबो-गरीब बीयर, हाथी की पॉटी से लेकर इंसानी सूसू से तैयार

1 . उन-कोनो-कूरो

1 . उन-कोनो-कूरो

यह एक जापानी बियर है। इसका खास फ्लेवर कॉफ़ी से आता है। कॉफ़ी पहले हाथियों को खिलाई जाती है. फिर हाथी की पॉटी के साथ बाहर आए कॉफी बीन्स से बीयर बनाई जाती है.

2 . सपोरो स्पेस बार्ली

2 . सपोरो स्पेस बार्ली

अंतरिक्ष में उगाई गई जौ से तैयार की गई बीयर है. इसे इंटरनैशनल स्पेस स्टेशनों में उगाई गई जौ से सपोरो ब्रूइरीज लिमिटेड ने तैयार किया है. हालांकि, ये एक लिमिटेड एडिशन बीयर है.

3. द एंड ऑफ हिस्ट्री

3. द एंड ऑफ हिस्ट्री

इस बीयर को स्कॉटलैंड की ब्रूइडॉग कंपनी ने तैयार किया है. इस बीयर की ख़ासियत ये है कि इसकी बोतल स्टोट और गिलहरी जैसे जानवरों के स्किन से कवर करके तैयार की जाती है. 

4. स्नेक वेनम

4. स्नेक वेनम

इसके दुनिया की सबसे स्ट्रॉन्ग बीयर होने का दावा किया जाता है.  इसमें 67.5 प्रतिशत एल्कॉहल होती है. यानी इसमें व्हिस्की, रम, वोदका जैसी हार्ड ड्रिंक्स से भी ज्यादा एल्कॉहल होता है. इसे स्कॉटलैंड में तैयार किया जाता है. इसमें अतिरिक्त एल्कॉहल के अलावा चेरी और ऐपल का फ्लेवर मिला होता है.

5 . गोस्ट फेस किल्लाह

5 . गोस्ट फेस किल्लाह

घोस्ट फेस किलाह को अमेरिकी राज्य कोलाराडो में तैयार किया जाता है. इसे बनाने में तीखी मिर्च का इस्तेमाल होता है. इसमें जालापीनो, हाबानेरो, सेराना, फ्रेसनो, एनाहिम पेपर्स और घोस्ट पेपर जैसी मिर्चों का इस्तेमाल किया जाता है.

6.फॉसिल फ्यूल्स

6.फॉसिल फ्यूल्स

फॉसिल फ्यूल्स नाम की इस बीयर को अमेरिकी शहर कैलिफोर्निया में तैयार किया गया. एक माइक्रोबॉइलॉजिस्ट को साल 1995 में अपनी रिसर्च के दौरान एक जीवाश्म में 4.5 करोड़ साल पुराना यीस्ट मिला. स प्राचीनतम यीस्ट की वजह से तैयार होने वाले बीयर का फ्लेवर बिलकुल अलग होता है. 

7 . फुल सर्किल

7 . फुल सर्किल

फुल सर्किल को अमेरिकी शहर सैनडिएगो के स्टोन ब्रूइरी ने तैयार किया. इसे रिसाइकिल किए गए नाली के पानी से तैयार किया गया. साल 2015 में रॉकस्लाइड म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान लोगों से 50 हजार गैलन सूसू इकट्ठी की गई और बाद में उससे पिसनर बीयर तैयार की गई.

देखिये दुनिया के वो 10 सबसे अजीबो-गरीब घर जिनको देखकर आपके होश उड़ जाएँगे

देखिये दुनिया के वो 10 सबसे अजीबो-गरीब घर जिनको देखकर आपके होश उड़ जाएँगे