घर में 45 साल बाद हुआ बेटी का जन्म, परिवार वाले घर की लक्ष्मी को डोली में बिठाकर लाए घर

बिहार के छपरा में एक परिवार में 45 साल बाद बेटी ने लिया जन्म, खुशी से घर वालों ने बच्ची औऱ उसकी माँ को डोली में बिठाकर, बैंड-बाजे के साथ धूम-धाम से घर लाए

बेटी की जन्म की खुशी में परिवार वालो ने डोली फूलों से सजवाई, बैंड बाजे मंगवाए औऱ बड़े ही धूम-धाम से बच्ची को घर ले गए

बेटी की जन्म पर ऐसा जश्न मनाकर परिवार ने समाज में बहुत बड़ी मिसाल स्थापित की है, इस परिवार ने लोगों को यह सिख दी है की बेटी का जन्म अभिशाप नहीं बल्कि वरदान है

बता दें की इस बच्ची का जन्म सावन के पहले दिन हुआ, इस वजह से परिवार वालों ने बच्ची का नाम सावनी रखा है

बारिश में झूले पर लड़कों के साथ अदाएं दिखा रही थी उर्फी जावेद तभी फिसल कर गिरी और दिख गया सब कुछ