करोड़ों की कार, 1.5 करोड़ का जिम और दो आलीशान बंगले, इतनी लग्जरी लाइफ जीते हैं सुपरस्टार प्रभास
प्रभास के पास करीब 180 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है, इसके अलावा उन्हें कई बड़ी कंपनियों के एंडोर्समेंट भी ऑफर हो चुके हैं
प्रभास का हैदराबाद के जुबली हिल्स में आलिशान बंगला है, जब मन होता है तो वो यहां आ जाते हैं और अपने मन पसंद डिशेज का लुत्फ उठाते हैं
प्रभास कार के बहुत शौकीन है उनके पास रॉयस फैंटम है. इसकी कीमत 8 करोड़ है इसके अलावा प्रभास के पास और भी लग्जरी कारे है
'बाहुबली' की सफलता के बाद प्रभास ने कई बड़ी कम्पनियो के साथ डील फ़ाइनल की है, उनकी ब्रांड एंडोर्समेंट फीस 2 करोड़ रुपए है
कार कलेक्शन में उनके पास रेंज रोवर, जगुआर XJ, BMW X3, और स्कोडा सुपर्ब जैसी लग्जरी कारें हैं
फिल्म 'ईश्वर' से डेब्यू करने वाले प्रभास एक्टर बनने से पहले एक इंजिनियर थे और उन्होंने श्रीचैतन्य कॉलेज ( हैदराबाद ) से B.Tech की पूरी की है
बारिश में झूले पर लड़कों के साथ अदाएं दिखा रही थी उर्फी जावेद तभी फिसल कर गिरी और दिख गया सब कुछ
देखे वीडियो
देखे वीडियो