4 साल बाद किंग खान मचाएंगे धमाल, अगले साल दिखाएंगे इन 4 फिल्मो में दम
2023 में एसआरके की 4 बड़ी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी जिनका टोटल बजट 800 करोड़ है, ये फिल्मे होगी रिलीज
पठान - जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया के साथ एसआरके की इस फिल्म का बजट 250 करोड़ है, 25 जनवरी को फिल्म रिलीज हो रही है
टाइगर 3 - हालाँकि इस मूवी में एसआरके का फुल रोल नहीं है मगर उनके एक्सटेंडेड कैमियो की काफी चर्चा है, 225 करोड़ के बजट में बन रही ये फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज होगी
जवान - 180 करोड़ के बजट में बन रही इस मूवी में एसआरके का शानदार लुक देखने को मिलेगा, 2 जून को रिलीज हो रही इस मूवी के अभी से सोशल मीडिया पर काफी चर्चे है
डंकी - शाह रुख के साथ तापसी पन्नू और बोमन ईरानी की तिकड़ी में बन रही इस मूवी का बजट 200 करोड़ तक बताया जा रहा है, फिलहाल इसकी रिलीज डेट अभी तक फिक्स नहीं हुए है
बारिश में झूले पर लड़कों के साथ अदाएं दिखा रही थी उर्फी जावेद तभी फिसल कर गिरी और दिख गया सब कुछ