नवंबर में इन 6 राशियों का बजट बिगाड़ेंगे खर्चे
नवंबर का महीना शुरू होने वाला है और ये माह आर्थिक मोर्चे पर 6 राशि के जातको का बजट बिगड़ सकता है।
इस महीने इन छह राशि के जातको को खर्चे कंट्रोल करने की सलाह दी जाती है। उधार लेन - देन बिलकुल न करें।
मेष
मेष
अप्रत्याशित खर्चे आपके बजट को बिगाड़ सकते हैं, इसलिए आपको सोच समझकर प्लानिंग करने के बाद ही खर्चा करें। जल्दबाजी में धन का निवेश न करें।
वृष
वृष
इस महीने बढ़ते खर्चे आपको परेशान कर सकते हैं। आय पहले की तरह सामान्य रहने वाली है. इसलिए बजट बनाकर चलें।
सिंह
सिंह
इस महीने खर्चे अचानक और अव्यवस्थित रूप से होंगे, जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति पर दबाव पड़ेगा। पैसा संभलकर खर्च करें।
तुला
तुला
तुला राशि वाले इस महीने बहुत खर्चीले रहेंगे. आप शादी-विवाह आदि में धन लगा सकते हैं या फिर घर में कोई शुभ कार्य करवा सकते हैं।
हालांकि तुला राशि वाले कुछ गुप्त तरीकों से भी धन कमाएंगे. व्यापार में भी आर्थिक लाभ की प्रबल संभावना रहेगी।
वृश्चिक
वृश्चिक
यह महीना आर्थिक हानि और विभिन्न प्रकार के बेतहाशा खर्चों में बढ़ोतरी की ओर इशारा कर रहा है। बैंक बैलेंस बिगड़ सकता है।
कुंभ
कुंभ
आर्थिक दृष्टिकोण से देखें तो इस महीने खर्चे आपकी आय पर भारी रहेंगे। इस दौरान उधार या कर्ज में रुपया देने की गलती न करें।
अगर आपके भी हथेली पर हैं ये निशान तो पूरी जिंन्दगी मिलेगी कामयाबी, छप्पर फाड़ बरसेगा पैसा
अगर आपके भी हथेली पर हैं ये निशान तो पूरी जिंन्दगी मिलेगी कामयाबी, छप्पर फाड़ बरसेगा पैसा