" मेरे ब्रैस्ट पर तुम्हारा हक़ " श्रद्धा आर्या को किसने कहा

श्रद्धा और अंजुम की पोस्ट

श्रद्धा और अंजुम की पोस्ट

एक्ट्रेस अंजुम फकीह ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की है। इन तस्वीरों में उनके साथ श्रद्धा आर्य नज़र आ रही हैं।

क्यों ट्रोल हुई ?

क्यों ट्रोल हुई ?

श्रद्धा और अंजुम ने साथ कई सारी तस्वीरें पोस्ट की है। इसमे एक तस्वीर के पोज़ को लेकर श्रद्धा ट्रोल हो रही हैं।

इस फोटो से ट्रोल

इस फोटो से ट्रोल

इस तस्वीर में श्रद्धा आर्य का हाथ अंजुम के ब्रेस्ट पर चला गया है और इसको देखकर अब लोग इन दोनों को ट्रोल कर रहे हैं।

फोटो ही नहीं कैप्शन कैप्शन की वजह से भी ट्रोल हो रही है। अंजुम ने श्रद्धा के लिए कैप्शन मे लिखा मेरे ब्रेस्ट पर तुम्हारा पूरा हक है।

 ब्रेस्ट पर तुम्हारा हक

 ब्रेस्ट पर तुम्हारा हक

ट्रोलर्स ने कहा ये

ट्रोलर्स ने कहा ये

कैप्शन को पढ़ने के बाद लोग दोनों को लैसबियन बता रहे हैं.

कई लोग कर रहे सपोर्ट 

कई लोग कर रहे सपोर्ट 

जहां अब ट्रोलर इन दोनों को खरी-खोटी सुना रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स इन दोनों का सपोर्ट भी कर रहे हैं.

कुंडली भाग्य में

कुंडली भाग्य में

दोनों एक्ट्रेस करीब 5 सालों से कुंडली भाग्य में एक साथ काम कर रहे हैं.

शादीशुदा हैं श्रद्धा 

शादीशुदा हैं श्रद्धा 

श्रद्धा आर्य शादीशुदा हैं और उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड राहुल से शादी की है. राहुल पेशे से नेवी ऑफिसर हैं.

बहनो का किरदार

बहनो का किरदार

कुंडली भाग्य मे अंजुम श्रद्धा आर्य की बहन का किरदार निभा रही हैं जो लोगों को काफी पसंद भी आता है.

मैंने प्यार किया की हीरोइन ने किया बड़ा खुलासा, कहा सलमान कोने में ले जाकर करते थे ऐसी हरकत

मैंने प्यार किया की हीरोइन ने किया बड़ा खुलासा, कहा सलमान कोने में ले जाकर करते थे ऐसी हरकत