आलिया भट्ट और रणबीर कपूर रविवार को एक बच्ची के मम्मी पापा बन गए, उनकी इस ख़ुशी में बॉलीवुड सेलेब्स ने बेहद शानदार तरीके से बधाई सन्देश प्रेषित किये
आलिया ने माँ बनने के बाद अपने इंस्टा पर लॉयन फैमिली की प्यारी सी तस्वीर के साथ लिखा " हमारे जीवन की सबसे अच्छी खबर. हमारी बच्ची यहां है. वे कितनी जादुई लड़की है "
अक्षय कुमार ने आलिया के मां बनने के तुरंत बाद उनकी पोस्ट पर कमेंट करके शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, 'बधाई हो!!! बेटी होने से बड़ी खुशी दुनिया में कोई नहीं है
माधुरी दीक्षित ने लिखा " आपकी प्यारी छोटी बच्ची के जन्म पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं " बतादे की माधुरी को फिल्म 'मजा मा' के लिए दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है
आयुष्मान खुराना ने भी उन्हें शुभकामनाएं देते हुए लिखा, " हार्दिक बधाई " आयुष्मान की फिल्म 'डॉक्टर जी' कुछ समय पहले ही रिलीज हुई थी
कुछ दिनों पहले ही माँ बानी सोनम कपूर ने कमेंट करते हुई लिखा " धाई हो क्यूट गर्ल! अपनी राजकुमारी को देखने के लिए और इंतजार नहीं होता "
रितेश देशमुख ने भी शुभकामनाए देते हूए लिखा " बहुत-बहुत बधाई आलिया भट्ट और रणबीर. आपके जीवन की सबसे अच्छी यात्रा आज से शुरू होती है. आपको बहुत प्यार "
रिश्ते में भाभी लगने वाली करीना कपूर ने आलिया को बधाई देते हूए लिखा " फ्फ मेरी छोटी आलिया. उनसे मिलने का और इंतजार नहीं कर सकती "
इस तारीख़ को शादी करने जा रहे है कियारा और सिद्धार्थ यहाँ पर लेंगे दोनों सात फेरे