भारत के सिर्फ इन तीन लोगों के पास है युएई का गोल्डन वीसा, मिलती है इतनी साडी सुविधाए
दुबई गोल्डन वीसा एक विशेष प्रकार का वीसा होता है जिसे सिर्फ और सिर्फ टैलेंटेड लोगों या फिर जिन्होंने विज्ञानं एवं प्रौद्योगिकी में महत्वपूर्ण कार्य किये हो, दिया जाता है
दुबई गोल्डन वीसा कि प्राप्त करने में भारतीय भी किसी से कम नहीं है. गोल्डन वीसा की इस लिस्ट में कुछ प्रसिद्ध भारतीयों के नाम इस प्रकार है
संजय दत्त - यूएई के राजा ने संजय दत्त को वह बुलाकर गोल्डन वीसा दिया था, इस वीसा के बाद संजय दत्त को पुरे यूएई में किसी भी चीज के पैसे नहीं देने पड़ेंगे
शाहरुख़ खान - शाहरुख़ पहले ऐसे भारतीय है जिनको दुबई का गोल्डन वीसा दिया गया था, बतादे कि शाहरुख़ खान उसी इलाके में रहते हैं जहा दुबई के प्रिंस रहते हैं
सानिया मिर्ज़ा - टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा को भी दुबई का गोल्डन वीसा मिला हुआ है, सानिया मिर्जा को दुबई के प्रिंस ने हाल ही में बुलाकर यूएई का गोल्डन वीसा दिया है
आगे से खुला ड्रेस पहनकर अपनी फिल्म की प्रमोशन करने पहुँची दीपिका और गलती से दिख गया सब कुछ