महज 11 साल की उम्र में 60 करोड़ का बंगला और लग्जरी कारों की मालकिन है आराध्या बच्चन, जाने कितनी है सम्पति

2011 में मुंबई में जन्मी आराध्या बच्चन 16 नवंबर को अपना 11वां जन्मदिन मनाने जा रही है

आराध्या जब 1 साल की हुई थी तो ऐश और अभिषेक ने अपनी बेटी की स्कूली शिक्षा के लिए बीएमडब्ल्यू मिनी खरीद ली थी

आराध्य के दूसरे जन्मदिन पर अभिषेक ने उन्हें 54 करोड़ का बंगला गिफ्ट किया था, खास बात यह है कि यह बंगला दुबई में है

2014 में अमिताभ बच्चन ने अपनी पोती के लिए अपने बंगले 'जलसा' के पीछे एक और बंगला खरीदा, इस बंगले की कीमत करीब 60 करोड़ है

बेबी बच्चन को बैग्स का बहुत शौक है और उनका फेवरेट कलर पिंक हैं, अपनी नानी के बर्थडे पर 91 हजार रुपए का बैग टांगे पहुंची थी

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में रही आराध्या अपनी स्कूली एक्टिविटी में भी खूब भाग लेती है, उनको अभिषेक ने ऑडी ए8 भी गिफ्ट कर राखी है

फिगर खराब न हो इसलिए इस तरह से करवाया है आलिया भट्ट ने अपना डिलीवरी, अब ऐसी दिखेगी आलिया भट्ट की बेटी