कम खर्च में घर को देना है क्लासी लुक, तो आजमाए ये शानदार आईडिया
कुशन - कुशन ख़रीदते वक्त कम्फर्ट, डिजाइन आपके घर के थीम और फर्नीचर के डिजाइन से मिलता-जुलता हो तभी ज़्यादा खूबसूरत लगेगा
लीड डेकोर आइटम - लिविंग रूम में एक लीड डेकोर आइटम जरूर लगाएं, ये आपके घर को और क्लासी लुक देता है
शू रैक - जूते-चप्पल जब घर में कहीं भी इधर उधर पड़े रहते है तो वो घर की खूबसूरती हो गन्दा सा कर देते है, ऐसे में शु रैक आपके लिए काफी उपयोगी होगा
हैंडमेड और पर्सनलाइज्ड एक्सेसरीज़ - घर को और ज़्यादा खूबसूरती देने के लिए आप हैंडमेड और पर्सनलाइज्ड एक्सेसरीज़ को घर में जगह दे सकते है
इंडोर प्लांट्स - घर के खाली कोनों में इन्हें सजाकर उनकी खूबसूरती बढ़ा सकते हैं, ये आपके घर घर में चार चाँद लगा सकती है
लाइट्स - अपने रूम और बालकनी में आप अलग अलग तरह की डिजाइनिंग लाइट्स लगाकर घर की चमक बढ़ा सकते है, ये बेहद क्लासी लगेंगे
आखिर क्या वजह की बाबा रामदेव ने सलमान पर लगाया ड्रग्स फ़ैलाने का आरोप
जानने के लिए यहाँ क्लिक करे
जानने के लिए यहाँ क्लिक करे