मोइबल में नम्बर सेव ना होने के बाद भी अब दिखेगा कॉल करने वाले का असली नाम, जारी हुआ ये नया फीचर

आज की दुनिया टेक्नोलॉजी के मामले के काफी आगे बढ़ गई हैं. समय के साथ-साथ टेक्नोलॉजी काफी स्मार्ट हो गई हैं और आगे भी बढ़ गई. अगर बात स्मार्ट फ़ोन की करें तो समय के साथ-साथ यह काफी एडवांस होता जा रहा हैं. लेकिन स्मार्ट फ़ोन्स में अब भी कई समस्यायें हैं. अकसर हम अपने स्मार्ट फ़ोन में स्पैम कॉल से परेशान रहते हैं. हमें पता नहीं चल पता हैं कि कौन हमें कॉल कर रहा हैं. वैसे तो कई ऐसे फीचर हैं जो इन स्पैम कॉल से बचने के लिए बनाये गए हैं. पर फिर भी इन स्पैम कॉल से बच पाना लगभग नामुमकिन ही होता हैं.

ऐसे बच सकते हैं फ्रॉड और स्पैम कॉल से

आपको बता दे कि हम सिर्फ स्पैम कॉल्स से ही परेशान नहीं रहते हैं. कई बार हमारे फ़ोन पर फ्रॉड कॉल भी आते हैं. ये फ्रॉड कॉल ऐसे होते हैं जिसमे स्कैमर्स कोई बैंक अधिकारी या फिर एजेंट बनकर आपको कॉल करते हैं और आपके साथ ठगी करने की कोशिश करते हैं. हम इन स्पैम कॉल और फ्रॉड कॉल से बचने के लिए तमाम तरह के उपाय करते हैं. लेकिन फिर भी हम इससे बच नहीं पाते हैं।

how-to-know-the-real-name-of-the-fraud-caller

ट्राई ला रहा हैं यह शानदार फीचर

आज हम आपको इन सब समस्याएं और ठगी से बचने के लिए एक उपाय बताने जा रहे हैं. बता दे कि यह उपाय बहुत ही कारगर साबित होगा आपके लिए. आज हम आपको जिस उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं. वह हैं ट्राई(TRAI) का एक नया फीचर। फ़िलहाल ट्राई अपने इस नए फीचर पर काम कर रही हैं. हालांकि इस नए फीचर के बारे में अभी कोई भी जानकारी आधिकारिक रूप से सामने नहीं आई हैं.

how-to-know-the-real-name-of-the-fraud-caller

इस फीचर से ओरिजनल नाम का पता चल सकेगा

बता दे कि ट्राई अपने जिस नए फीचर्स पर काम कर रहा हैं वह फ़ोन के कॉलर आइडेंटिटी से जुड़ा हुआ हैं. इस फीचर में खासियत यह हैं कि अगर आपके फ़ोन पर कोई स्पैम कॉल या फ्रॉड कॉल आता हैं तो उस शख्स का नंबर के साथ-साथ नाम भी आपके फ़ोन पर दिखेगा। ये नाम कोई फ्रॉड नाम नहीं हो सकता हैं. क्यूंकि यह यूजर के KYC के में भरा हुआ नाम होगा। यानी कि सिम जिसके नाम पर होगा वही नाम कॉल आने पर दिखेगा।

ट्रू कॉलर से भी दमदार से है यह फीचर

इस फीचर्स के मुताबिक अगर किसी का नाम और नंबर आपके फ़ोन में सेव नहीं हैं. और उस इंसान का कॉल आपके फ़ोन पर आता हैं तो आपको उसका नाम भी आपके फ़ोन पर दिखेगा। आपको बता दे कि ट्राई का यह दमदार फीचर अगले तीन हफ़्तों में लॉन्च होने की संभावना हैं. अभी के लिए अगर किसी अनोन व्यक्ति का नाम हमें जानना होता हैं तो हमें ट्रू कॉलर जैसे ऐप को अपने फ़ोन में रखना होता हैं. लेकिन यह आप भी किसी अनोन व्यक्ति का नाम 100% गारंटी के साथ नहीं बता पाती हैं.

व्हाट्सप्प पर मौजूद होगा यह फीचर

आप अपने फ़ोन में आये किसी अनोन व्यक्ति का 100% सही नाम केवल और केवल KYC के जरिये ही जान सकते हैं. जो कि ट्राई अपने इस नए फीचर्स में ला रहा हैं. ट्राई जैसी एक और सर्विस पर काम चल रहा हैं. इस नए सर्विस के जरिये आप व्हाट्सप्प पर भी किसी अनोन कॉलर का नाम जान सकते हैं. व्हाट्सप्प पर भी अब धोखाधड़ी के केस बढ़ाते ही जा रहे हैं.

how-to-know-the-real-name-of-the-fraud-caller

इन्हीं सब समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ट्राई अपने इस नए फीचर्स पर काम कर रही हैं. जिससे की फ़ोन यूजर्स को यह पता चल सके कि उन्हें किसका कॉल आ रहा हैं. इससे फ़ोन उपयोगकर्ता को फ्रॉड और स्पैम से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी।

यह भी पढ़े- होटल की इन जगहो पर होती हैं कैमरा छिपे होने की संभावना, जानिये पता लगाने की ट्रिक