अपनी अजीब बनावट के कारण पूरी दुनिया में मशहूर हैं ये इमारतें

डायनेमिक टावर - 80 मंजिला इस शानदार ईमारत की खास बात ये है कि इसमें रहने वाले लोग खुद के अपार्टमेंट को घुमा सकते है और इसकी स्पीड को कण्ट्रोल भी कर सकते है

बास्केट बिल्डिंग - 180,000 स्क्वायर फीट में बनी ये बिल्डिंग टोकरी के आकर जैसी बनी हुई है, ये बिल्डिंग  द लॉन्गबर्जर कंपनी का हेडक्वार्टर है जो न्यूयॉर्क में स्थित है

लोटस टेम्पल - कमल जैसी बनावट के कारण इस टेम्पल का नाम लोटस रखा गया है, संगमरमर से बनी अद्भुत मंदिर आकर्षक का केंद्र है, ये टेम्पल नई दिल्ली में स्थिति में है

ऑटोमियम - इस बिल्डिंग लम्बाई 335 फीट है और इसके 9 स्टेनलेस स्टील पहने हुए गोले एक यूनिट सेल के आकार में जुड़े हुए हैं जो 165 बिलियन बार बढ़े हुए लोहे के क्रिस्टल का प्रतिनिधित्व करते हैं

क्रुक्ड हाउस - 43,000 वर्ग फीट में बनी इस बिल्डिंग में रेजीडेंट और शॉपिंग सेंटर है, आर्टिस्ट जान मार्सिन स्ज़ांसर के कामों के लिए श्रद्धांजलि के रूप में इस बिल्डिंग को डिजाइन किया गया था

ये हैं बॉलीवुड की वो 5 सुपरस्टार अभिनेत्रियाँ जो चाहकर भी कभी नहीं बन सकती माँ