बॉलीवुड की इन सेलेब्स को पेरेंट्स से नहीं मिला सपोर्ट तो घर से भाग कर करनी पड़ी शादी
पद्मिनी कोल्हापुरी & प्रदीप शर्मा - दोनों के माता-पिता शादी के लिए तैयार नहीं थे तो पद्मिनी और प्रदीप ने घर से भागकर 14 अगस्त 1986 को शादी कर ली थी
शशि कपूर & जेनिफर - जेनिफर के पिता इस रिश्ते से नाखुश थे तो जेनिफर पिता का घर छोड़ मुंबई आ गईं जिसके बाद दोनों ने 1958 में मुंबई में शादी की
भाग्यश्री & हिमालय दासानी - भाग्यश्री के माता-पिता इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं हुए तो 21 साल की उम्र में दोनों ने भागकर शादी कर ली
आमिर खान & रीना दत्ता - रीना के पेरेंट्स ने दूसरे धर्म में शादी करने के लिए मना किया तो 1986 को आमिर और रीना ने घर से भागकर शादी की
शक्ति कपूर & शिवांगी कपूर - 1980 से 1982 से सीक्रेट सेटिंग के बाद दोनों ने पेरेंट्स के मना करने के बाद भागकर शादी करली
शम्मी कपूर & गीता बाली - कपूर परिवार ने इस रिश्ते को नामंजूर किया तो 1955 में मुंबई के एक मंदिर में सुबह 5 बजे ही शादी कर ली
आख़िर ये क्या हो गया श्रुति को, सूजे हुए चेहरे के साथ श्रुति हसन ने की अपनी तस्वीरें शेयर पोस्ट लिखकर बयां किया अपना दर्द