बिहार के बांका जिले से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। इस घटना के बारे में सुनकर आपको भी हैरानी होगी। आपको बता दें की बिहार के बांका जिले से सड़क की चोरी का मामला सामने आया है। यह खबर आपको थोड़ी अटपटी लगी होगी मगर यह बिल्कुल सच है। जी हाँ, बिहार के बांका में लगभग 2 किलोमीटर लंबी सड़क रातों-रात गायब हो गई। दरअसल, गांव के कुछ लोगों ने ट्रेक्टर से उस सड़क को जोतकर उसमें फसल लगा दी।
शाम तक जिस सड़क पर लोग चलते थे सुबह होते ही वह सड़क खेत में तबदील हो गई। इस वजह से बहुत सारे लोग अपना राश्ता भटक गए। यह हैरतअंगेज मामला रजौन प्रखंड के खरौनी गांव का है। यहाँ पर दबंगो ने दो गावों को जोड़ने वाली सड़क को जोतकर उसमें फसल लगा दिया। इस कारनामे को अंजाम खरौनी गांव के कुछ दबंगों ने दिया। जिस वजह से लोगों को आने-जाने में दिक्कत होने लगी।
सड़क को जोतकर लगा दी गई फसल
इस मामले की शिकायत करते हुए खादमपुर गांव के लोगों ने अंचलअधिकारी को आवेदन दिया है। लोगों ने बताया है की खरौनी गांव से खादमपुर जाने वाली रोड पर फसल लगा दिया गया है। यह काम खरौनी गांव के कुछ लोगों ने किया है। जिस रोड को जोतकर फसल लगा दी गई है उस रोड का इस्तमाल लोग कई सालों से आने-जाने के लिए कर रहें थे। जब खादमपुर गांव के लोगों ने इसका विरोध किया तो खरौनी गांव के दबंगों ने मार-पिट करने की कोशिश की।
अंचल अधिकारी ने जरूरी कार्रवाई का किया वादा
इस मामले पर अंचल अधिकारी ने कहा की रोड के अतिक्रमण का मामला सामने आया है। अधिकारियों को भेजकर मामले की जाँच करवाई जाएगी। यदि यह मामला सही साबित हुआ तो अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएंगे। इस रोड के खेत में तबदील हो जाने की वजह से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।