एक दसवीं पास पिता ने अपनी दिव्यांग बेटी को ख़ाना खिलाने के लिए बनाया रोबोट, पूरा देश कर रहा वाह वाही

गोवा के रहने वाले 44 वर्षीय बिपिन कदम ऐसे पिता है जिन्होंने अपने बेटी की सुविधा के लिए असंभव को संभव बना दिया है। बिपिन कदम ने एक रोबोट बनाया है।

 कदम ने कहा है की यह रोबोट बच्चों को अपनी माँ की कमी महसूस नहीं होने देगा। इस वजह से कदम ने इस रोबोट का नाम माँ रोबोट रखा है।

बिपिन की एक बेटी है जो बचपन से दिव्यांग है। दिव्यांग होने की वजह से 17 साल की प्राजक्ता का दिमाग 2 साल की बच्ची जैसा है।इसलिए उन्होंने अपनी बेटी की मदद के लिए ये रोबोट बनाया।

 बिपिन ने इस रोबोट को अपने घर पर बनाया है। यह रोबोट आपके एक इशारे से आपको अपने हाथों से खाना खिला सकता है।

आपको जानकर आश्चर्य होगा की बिपिन कदम महज दसवीं पास है।इतनी कम शैक्षणिक योग्यता के बावजूद उन्होंने एक रोबोटिक इंजीनियर की तरह एक रोबोट बनाया है।

 इस रोबोट को बनाने के लिए उन्हें 12 हजार रूपए खर्च करने पड़े थे।साल 2019 में यह रोबोट बनाना शुरू किया। चार महीने की कड़ी मेहनत के बाद बिपिन ने माँ रोबोट का निर्माण किया।

अपने प्यार को पाने के लिए नाजनीन ने मुस्लिम धर्म छोड़ अपनाया सनातम धर्म! अब मिल रही हैं जान से मारने की धमकी.