इन भोजपुरी फिल्मो ने बॉक्स ऑफिस पर की करोडो की कमाई, निरहुआ ने ढाया कहर

ससुरा बड़ा पैसा वाला - 2004 में आई मनोज तिवारी की इस फिल्म ने 36 करोड़ की कमाई कर डाली थी, जबकि इसे बनाने में सिर्फ 30 लाख रूपये लगे थे

गंगा - अमिताभ बच्चन, रवि किशन, मनोज तिवारी हेमा मालिनी ने इस फिल्म को सुपर डूपर हिट बना डाला था, इस फिल्म ने 35 करोड़ की कमाई की थी

प्रतिज्ञा - निरहुआ और पवन सिंह की ये पहली फिल्म थी जिसमें वे एक साथ नजर आए थे. 78 लाख के बजट में बनी इस फिल्म ने 22 करोड़ की कमाई की थी

बॉर्डर - 2018 में आई निरहुआ की फिल्म बॉर्डर ने 19 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इक्ट्ठा किया था, इसे बनाने में सिर्फ 30 लाख रूपये लगे थे

निरहुआ हिंदुस्तानी - दिनेशलाल यादव उर्फ़ निरहुआ की इस मूवी ने 14 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था जो की काफी ज़्यादा था

मेहंदी लगा के रखना - खेसारी लाल यादव की इस मूवी को मात्र 20 लाख के बजट में बनाया गया था और फिल्म ने 15 करोड़ रुपया का शानदार कलेक्शन किया था

कृष्ण भक्ति के लिए रूसी लड़की ने छोड़ा अपने मुस्लिम पति ! अब रचाने जा रही है हिंदू लड़की से शादी।