साल 2023 के लिए बाबा वेंगा की थी ये 5 भविष्यवाणियां

कोण थी बाबा वेंगा ?

कोण थी बाबा वेंगा ?

बाबा वेंगा बुल्गारिया में रहने वाली एक महिला फ़क़ीर थी। उन्होंने 12 साल की उम्र में ही अपनी आँखों की रौशनी खो दी थी,इसके बाद ही उन्होंने भविष्यवाणी करनी शुरू करदी थी।

बाबा वेंगा ने अमेरिका में 9/11 हमले से लेकर डोनाल्ड ट्रम्प के पीएम बनने तक की भविष्यवाणी की थी, जो सही साबित हुईं थी।

आज हम आपको बाबा वेंगा की साल 2023 के लिए की गयी भविष्यवाणियों के बारे में बताने जा रहे हैं। 

1. धरती पर आएंगे एलियंस

1. धरती पर आएंगे एलियंस

बाबा वेंगा ने धरती पर एलियंस के आने की भविष्यवाणी की है ,उनकी भविष्यवाणी के अनुसार एलियंस के पृथ्वी पर आने से पूरी दुनिया में अँधेरा छा जायेगा और लाखों लोगो की मौत भी हो सकती है।

2.लैब में जन्म लेंगे बच्चे  

2.लैब में जन्म लेंगे बच्चे  

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक बच्चों का जन्म लैब में होगा और माता-पिता बच्चों की बनावट और उनके रंग में भी बदलाव कर पाएंगे।

3.अपना रास्ता बदलेगी पृथ्वी

3.अपना रास्ता बदलेगी पृथ्वी

 बाबा वेंगा के अनुसार पृथ्वी 2023 में अपना रास्ता बदल सकती है, जो हज़ारों वर्षों में एकबार ही होता है।

4. बायोवेपन की टेस्टिंग 

4. बायोवेपन की टेस्टिंग 

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार 2023 में एक भयानक ख़तरा मंडरा रहा है एक समृद्ध देश इंसानों पर बायोवेपन कर सकता है, जिससे हज़ारों लोग  मर सकते हैं।

5.विनाशकारी और तूफ़ान

5.विनाशकारी और तूफ़ान

बाबा वेंगा की चिंताजनक भविष्यवाणी सौर तूफान के बारे में थी जिससे विनाश हो सकता है। सौर तूफान सूर्य से निकलने वाली ऊर्जा के विस्फोट हैं जिससे कई तरह के खतरनाक रेडिएशन पृथ्वी पर पड़ेंगे।

ईशान किशन की गर्लफ्रेंड की हॉटनेस के आगे बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों भी पानी माँगती हैं, देखिए तस्वीर