इन गुणों वाली पत्नियां चमका देती हैं पुरुषों की किस्मत
पवित्रता - गरुड़ पुराण के अनुसार जो स्त्रियां सिर्फ अपने पति के बारे में ही सोचती है ऐसी महिलाएं जिस घर में जाती हैं, वहां खुशहाली बनी रहती है
सभ्य व्यहार - जो महिला मीठी बोली बोलती हैं, वह अपने पति के लिए बहुत ही भाग्यशाली मानी जाती हैं, ऐसी महिलाएं अपने पति के साथ ही ससुराल का भी सम्मान करती हैं
मान-सम्मान - जो स्त्रियां घर में आए मेहमानों का आतिथ्य सत्कार करती हैं और उनको मान-सम्मान देती हैं, वह बहुत ही किस्मत वाली होती हैं
सारथि - जो स्त्रियां हमेशा अपने पति को अच्छी सलाह देती हैं, ऐसी महिलाओं को अपने पति से हर समय स्नेह और प्यार प्राप्त होता है
स्वच्छ - जो अपने घर आँगन के साथ अपने मन में भी सबके पार्टी अच्छा भाव रखती है ऐसी महिलायें होने से घर में हमेशा सुख बना रहता है
नए साल की शुरूआत से ही इन चार राशि वालो पर मेहरवान हो रहे हैं शनि देव, बन रहा हैं राज योग बरसेगा छप्पड फाड़ पैसा