टीवी की ये हसीनाएं शादी करते ही बनीं ट्रोल्स का निशाना

देवोलीना भट्टाचार्जी - लोगो ने एक्ट्रेस के पति के कोर्स और इंटर रिलिजन मैरिज ले लिए काफी निशा बनाया लेकिन देवोलिना ने सबको नज़रअंदाज किया

सना खान - एक्ट्रेस पर पैसों की खातिर शादी करने का तो इल्जाम लगा ही। साथ ही यूजर्स ने यह तक कह दिया था, "क्या देखकर शादी की।"

अदिति गुप्ता - एक्ट्रेस ने खुद बताया था कि कई बार सोशल मीडिया यूजर ने पति के लुक्स को लेकर उनपर निशाना साधा था

नेहा पेंडसे - एक्ट्रेस के पति को उनके तलाकशुदा होने और वजन के कारण खूब ट्रोल किया गया था, और नेहा को भी पैसो के लिए शादी करने वाली बताया गया

दीपिका कक्कड़ - एक्टर शोएब इब्राहिम से शादी करने पर दीपिका को लोग अभी लग ट्रोल करते है और एक्ट्रेस को हाउस वाइफ बोलकर भी निशाना बनाते है

चारू असोपा - लव मैरिज करने के बाद भी दोनों कभी साथ तो कभी अलग अलग रहते है जिसे लेकर एक्ट्रेस काफी ट्रोल होती आई है

फिल्म ‘विवाह’ की कहानी दोहराई गई उत्तर प्रदेश में! दुल्हन की रीड की हड्डी टूटने के बाद दूल्हे ने उठाया ऐसा कदम