अगर आप भी हैं झड़ते बालों से परेशान तो रोज सुबह उठकर करें ये उपाय

सर्दियों के मौसम में बाल झड़ने की समस्या बढ़ जाती है। ऐसे में हम आपके लिए लायें हैं एक बहुत ही असरदार उपाय जिससे आपके बाल झड़ना बिल्कुल बंद हो जाएंगे। 

अजवायन के पत्तों की चाय

अजवायन के पत्तों से बानी चाय पीने से आपको बालों के झड़ने की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। आइये इस चाय को बनाने की विधि जानते है। 

सामग्री (Ingredients):

3 पत्ती अजवाइन ,7 कड़ी पत्ता ,1 छोटी चम्मच जीरा, 1 छोटी इलायची ,बहुत थोड़ा सा अदरक, डेढ़ कप पानी

 चाय बनाने की विधि 

1. पहले एक पैन में पानी लें और उसे गर्म करें। 2. जब पानी तेज गर्म हो जाए तो उसमें कड़ी पत्ता, जीरा, इलायची, अदरक, अजवाइन की पत्ती डालकर डाल दें। 3. इस पानी को धीमी आंच पर करीब 5 से 6 मिनट तक पकाएं। 

4. ध्यान रखें कि आपको पैन को ढ़कना नहीं है। 5. जब चाय का पानी 1 कप के करीब बचे तब आप इस चाय को छान कर कप में निकाल लें। 6. अब घूंट-घूंट करके इस चाय को पिएं। 

आपको इस चाय को रोज़ सुबह खली पेट पीना है। इससे पहले कुछ खाना पीना नहीं है। इस चाय को सिर्फ ठण्ड के मौसम में ही पियें। गर्मी के मौसम में न पियें। 

इस फेमस टीवी एक्ट्रेस ने बयां की अपनी दर्द भरी कहानी बोली, “पैदा होते ही मार देना चाहते थे पापा और माँ ने छोड़ा.