सुनील शेट्टी की लाडली बेटी अथिया की जल्द ही शादी होने जा रही है। 

अथिया शेट्टी इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल के साथ शादी करने वाली हैं और शादी की डेट भी फिक्स हो चुकी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 21 से 23 जनवरी 2023 के बीच अथिया-राहुल शादी के बंधन में बंधेंगे।

अथिया-राहुल की शादी साउथ इंडियन स्टाइल में होगी।

काफी समय से अथिया-राहुल एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

कपल की शादी ने सभी फंक्शन सुनील शेट्टी के घर पर ही होंगे।

अथिया-राहुल काफी समय पहले ही अपने रिलेशन को ऑफिशियल कर चुके हैं।

फल खरीदने पहुंची पूनम पांडे ने फलों के साथ कि ऐसी अश्लील हरकत! वीडियो देखकर भड़के के लोग।