ये मुस्लिम सितारे धर्म की बेड़ियां तोड़कर मनाते हैं गणेश चतुर्थी

शहीर शेख - एक्टर ने 'ये रिश्ते हैं प्यार के' के सेट पर गणेश चतुर्थी मनाई थी, उन्होंने फोटो शेयर करते हुए फैंस को भी गणेश चतुर्थी की बधाइयां दी थीं

जैन इमाम - इस टीवी एक्टर ने भी सेट के सेलिब्रेट के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी लोगो को गणेश चतुर्थी विश करते रहते है

मोहसिन खान - 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम मोहसिन को सेट पर बह गणेश चतुर्थी मनाते हुए देखा गया है और उनकी और भी फोटोज काफी वायरल हुई थी

आमना शरीफ - एक्ट्रेस को कई बार दोस्तों तो कई बार परिवार के साथ बड़े ही धूमधाम से गणेश चतुर्थी मनाते हुए देखा गया है

हिना खान - होली और दिवाली की तरह हिना खान हर साल गणेश चतुर्थी भी मनाती हैं, और अपने फैंस को भी खूब विश करती नज़र आती है

आख़िर ये क्या हो गया श्रुति को, सूजे हुए चेहरे के साथ श्रुति हसन ने की अपनी तस्वीरें शेयर पोस्ट लिखकर बयां किया अपना दर्द