भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, वरना मां लक्ष्मी कभी नहीं करेगी आप पर धन वर्षा…


हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है और उनकी काफी पूजा की जाती है धार्मिक मान्यता है कि मां लक्ष्मी की उपासना के जीवन में धन ऐश्वर्य सुख समृद्धि और संपन्नता की प्राप्ति होती है।


शास्त्रों में ऐसा माना गया है कि मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय और उपासना की विधियां बताई गई है ऐसे में जानते हैं कि किन स्थितियों में मां लक्ष्मी का घर में बास होता है तो चलिए आज हम आपको बताते हैं आखिर हमें घर में क्या करना चाहिए और क्या नहीं।


घर की साफ सफाई


शास्त्रों के अनुसार धन की देवी महालक्ष्मी उसी जगह पर निवास करती है जहां साफ-सफाई बहुत ज्यादा होती है तो विशेष सफाई पर ध्यान देना चाहिए जिन घरों में महिलाएं साफ सफाई का विशेष ख्याल रखती हैं वह मां लक्ष्मी हमेशा ही अपनी कृपा बनाए रखती हैं जिन घरों में साफ-सफाई नहीं रहती है और मुख्य दरवाजे पर कूड़े कचरे पहले रहते हैं वहां मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है इसके अलावा जिन घरों में जूते चप्पल बिखरे रहते हैं वहां दरिद्रता का वास होने लगता है।


उत्तर दिशा


उत्तर दिशा से मां लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर का संबंध होता है. घर की इस दिशा को हमेशा साफ रखना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से धन से जुड़ी समस्या नहीं आती है. मां लक्ष्मी और कुबेर की कृपा पाने के लिए इस दिशा में भारी और बेकार सामान नहीं रखना चाहिए।


झाड़ू में होता है मां लक्ष्मी का वास


धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक झाड़ू में मां लक्ष्मी का वास होता है झाड़ू को घर में ऐसी जगह पर रखना चाहिए जिससे इस पर आसानी से किसी की नजर ना पड़े साथ ही झाड़ू में पैर भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए ऐसा माना जाता है कि झाड़ू में पैर लगाने से धन की हानि होती है जिन घरों में झाड़ू का अपमान होता है वहां लक्ष्मी हमेशा के लिए वहां से चली जाती है।


जूठे बर्तन


घर में जूठे बर्तन रहने पर लक्ष्मी माता का बास कभी नहीं होता इसके अलावा किचन में जूठे बर्तन रखने पर मां लक्ष्मी रूठ कर चली जाती है तो भूलकर भी घर में जूठे बर्तन ना रखें।

सुबह-शाम पूजा


जिन घरों में नियमित रूप से सुबह-शाम महालक्ष्मी भगवान विष्णु और शंख की पूजा की जाती है वहां लक्ष्मी जी का वास होता है और धन की वर्षा होती रहती है।