आमिर के बड़े भाई फैजल खान ने लाल सिंह चड्डा के फ्लॉप होने पर तोड़ी चुप्पी, अपने छोटे भाई को कहा मौकापरस्त इंसान

सन 2000 में आमिर खान की एक फिल्म आई थी ‘मेला’ जिसमें उनके साथ साथ उनके बड़े भाई फैजल खान भी मौजूद थे जिन्होंने इस फिल्म में आमिर खान के दोस्त का रोल निभाया था। हालांकि फिल्म फ्लॉप हो गई थी पर फैजल खान की अभिनय के लिए लोगों ने उनकी खूब तारीफें की थीं।

“कई वर्षों तक फिल्मों की दुनिया से रहे गायब”

फिर पता नही क्या हुआ पर फैजल खान अचानक से फिल्मों से गायब हो गए। जब कई सालों के बाद वह फिर कैमरे के सामने आये तो उन्होंने कई हैरान कर देने वाले सनसनीखेज खुलासे किए। हाल ही में उन्होंने एक बार फिर से अपने भाई आमिर के बारे में बात की है और भाई को मौकापरस्त भी बताया है।

“लाल सिंह चड्डा का किया जिक्र”

दरअसल आमिर की पिछली फिल्म ‘लाल सिंह चड्डा’ किस तरह से बॉक्सऑफिस पर पिटी उसका हश्र तो सभी जानते हैं और लोगों को यह भी पता है कि आमिर की इस फिल्म का बहिष्कार खुद आमिर के ही कारण हुआ। कई बार अपनी फिल्मों में हिन्दू धर्म का मजाक उड़ाना और उनकी पत्नी के बयान उन पर भारी पड़े।

aamir-khan-brother-break-his-scilence-on-aamir-film

“मगरमच्छ के आंसू”

बाद में जब यह फिल्म रिलीज हो गई और आमिर को लगा कि लोग सच में मेरी फिल्म का पूरी तरह से बहिष्कार करने के मूड में हैं तब उन्होंने लोगों से माफ़ी मांगी। इसी बात पर अब उनके बड़े भाई फैजल खान ने एक बड़ा बयान दिया है।

aamir-khan-brother-break-his-scilence-on-aamir-film

“फिल्म के रिलीज से काफी पहले मांगनी थी माफ़ी”

फैजल खान ने यह कहा कि उसने जो गलती की अगर उसके लिए इसे माफ़ी ही मांगनी थी तो फिल्म के रिलीज होने से पहले मांगनी चाहिए थी, उस वक्त जब इसने गलती की थी। यह तो मौकापरस्त लोगों की निशानी है। इसके अलावा फैजल ने यह भी स्वीकार किया कि लाल सिंह चड्डा उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आई।

“एक ही फिल्म करनी है तो ढंग की करो”

उन्होंने कहा कि जब आमिर को 2-4 साल में ही एक फिल्म रिलीज करनी है तो उसे ढंग की स्क्रिप्ट पर काम करना चाहिए था। आपको बता दें कि लाल सिंह चड्डा के बॉक्सऑफिस पर बुरे हश्र के बाद अब आमिर खान के अलावा कई और बड़े सितारे भी फूँक फूँक कर कदम आगे बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़े- सनी देओल ने आमिर खान से बात ना करने की कसम खा रखी है, पिछले 30 सालों से बात नहीं की

Leave a Comment