बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने दिखाई बेटी की प्यारी झलक बच्ची का नाम भी है बेहद प्यारा और यूनिक देखिये

बिपासा बसु और करण सिंह ग्रोवर इंडस्ट्री के क्यूट कपल में शुमार है। बता दे की दोनों की मुलाकात अलोन मूवी के सेट पर हुई थी। दोनों की मुलाकात कब प्यार में बदल गई इस बात की खबर उन्हें भी नहीं लग पाई। दोनों ने कुछ दिनों की डेटिंग के बाद साल 2006 में एक दूसरे के संग शादी रचा ली। हाल ही में दोनों पेरेंट्स बने है।

बीते 12 नवंबर को बिपासा ने एक बेटी को जन्म दिया है। अपनी बच्ची की पहली झलक उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए साझा किया है। बता दे की इस तस्वीर में बिपासा की नन्ही परी का छोटा-छोटा और बेहद प्यारा पैर दिख रहा है। कैप्शन में “ब्लेस्ड” लिखकर उन्होंने यह तस्वीर साझा की थी।

bipasha-basu-revealed-daughter-first-look-given-very-special-name

बिपासा ने बेटी का रखा है प्यारा नाम

बिपासा बासु ने अपनी बेटी का नाम देवी बसु सिंह ग्रोवर रहा है। उन्होंने अपनी बच्ची को माँ और पिता दोनों का सरनेम दिया है। बिपासा और करण ने बेटी की तस्वीर को साझा करते हुए निचे उसके जन्म की तारिक डाली है। उन्होंने कैप्शन में लिखा की हमारे “प्यार और माँ के आशीर्वाद की शारीरिक अभिव्यक्ति हमारे पास है और वह दिव्य है”।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bipasha Basu (@bipashabasu)

बच्ची के जन्म पर मिल रही है बिपासा और करण को जमकर बधाई

बिपासा और करण के इस प्यारे पोस्ट को लोग ढेर सारा प्यारा दे रहे है। लोगों ने उनके इस फोटो पर जमकर लाइक और कमेंट किया है। घर में लक्ष्मी के आने की उन्हें ढ़ेर सारी बधाई मिल रही है। सोनम कपूर ने बिपासा को बधाई देते हुए लिखा, “बधाई हो डियर बिपासा। कितना प्यारा नाम है”। दिया मिर्जा ने बिपासा को बधाई देते हुए लिखा , “इस दुनिया में नन्ही परी का स्वागत है”। सोफी चौधरी ने लिखा, “यह बहुत अच्छी खबर है। मैं आपके लिए बहुत खुश हूँ। भगवान आपकी बच्ची पर हमेशा आशीर्वाद बनाए रखें”। इसके अलावा बहुत सारे सेलेब्रिटी जैसे,शमिता शेट्टी, सुरभि ज्योति, एजाज खान और आरती सिंह समेत और भी अन्य लोगों ने भी बिपाशा और करण को बधाई दी।

bipasha-basu-revealed-daughter-first-look-given-very-special-name

6 साल बाद आई खुशखबरी

बता दे की बिपासा और करण साल 2016 में शादी के बंधन में बांध गए थे। शादी के 6 साल बाद उनके घर यह खुशखबरी आई। बीते 12 नवंबर को करण और बिपासा पेरेंट्स बने।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bipasha Basu (@bipashabasu)

यह भी पढ़े : आलिया की बेटी होने की ख़ुशी में पिता महेश भट्ट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की आलिया के बचपन की एक प्यारी वीडियो