मक्खन से भी ज़्यादा चिकनी हैं बॉलीवुड के इन महान खलनायकों की बीवियाँ, एक की पत्नी हैं उन से 10 साल छोटी

बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने विलेन की भी भूमिका निभाकर बहुत ही प्रसिद्ध हुए हैं, और अपने एक्टिंग और डायलोग से लोगों के दिलों पर राज़ किया हैं. इनमें से कई कलाकार ऐसे हैं जिन्होंने विलन से हटकर भी कई किरदार निभाएं हैं, लेकिन विलन के किरदार में उन्हें सबसे ज्यादा पसंद किया गया हैं. विलन के किरदार से अपनी एक अलग ख्याती बनाये इन कलाकारों को तो हर कोई जनता हैं लेकिन इनकी पत्नियों को ना तो कोई जनता हैं और ना ही  किसी ने देखा हैं. आईये देखते हैं बॉलीवुड के 7 फेमस विलन की खुबसूरत पत्नियों को.

आलोका बेदी

आलोका बेदी लगभग 200 फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले रंजीत सिंह की पत्नी हैं. दोनों ने 1986 में एक दुसरे से शादी रचाई थी. आलोका और रंजीत के दो बच्चे हैं. रंजीत सिंह  ‘प्रेम प्रतिज्ञा’, ‘नमक हलाल’, ‘हाउसफुल-2’, ‘गिरफ्तार’ जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में विलेन के किरदार के रूप में नज़र आ चुके हैं.

ranjeet with her wife

उमा चोपड़ा

बॉलीवुड के सबसे फेमस विलेन प्रेम चोपड़ा की पत्नी उमा चोपड़ा हैं. इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘जाने भी दो यारों’ से की थी. इसके बाद ये फिल्म ‘अंडरट्रायल ‘, ‘सलाम ए इश्क’, ‘धमाल’, ‘हम हिन्दुस्तानी’ जैसे कई फिल्मों में नज़र आ चुके हैं. प्रेम चोपड़ा को फिल्म ‘दो अनजाने’ के लिए फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता पुरस्कार भी मिला हैं.

prem wife

शिवांगी कोल्हापुरे

शिवांगी कोल्हापुरे बेहद हे खुबसूरत अभिनेत्री शर्धा कपूर की माँ और बॉलीवुड के सबसे फेमस विलेन शक्ति कपूर की पत्नी हैं. शक्ति और शिवांगी ने लव मैरिज़ की हैं. इन्होने अपने फ़िल्मी करियर के शुरुआत फिल्म ‘नहले पे दहला’ से की. इसके बाद इनकी दुसरी फिल्म ‘बोल्ड’ साल 2006 में आई. ऐसी साल इनकी एक और फिल्म आई ‘टॉम डिक एंड हैरी’ इसके बाद उनकी लगातार फिल्मे आने लगी. ‘शादी केके फस गया यार’, ‘दो जासूस’, ‘जानवर और इन्सान’ जैसी कई फिल्मों में शक्ति कपूर नज़र आये हैं.

bollywood-famous-villains-wives

गावा देनजोंगपा

गावा देनजोंगपा ने बॉलीवुड के विलेन डैनी से शादी की हैं. डैनी ने भी करीब 200 फिल्मों में काम किया हैं, और अपने शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीता हैं. 1985 में आई इनकी फिल्म ‘जबाब’ से इन्होने बॉलीवुड में अपना कदम रखा था. ‘मेरा दोस्त मेरा दुसमन’, ‘काली घटा’, ‘ फिर वही रात’ इनकी कुछ फिल्मे हैं.

bollywood-famous-villains-wives

कशिश

कशिश बॉलीवुड के विलेन गुलशन ग्रोवर की पत्नी थी. गुलशन ग्रोवर ने अपनी ज़िन्दगी में दो शादियाँ की थी. हालाँकि उनकी दोनों पत्नियों से उनका तलाक हो गया. कशिश उनकी दुसरी पत्नी हैं. गुलशन ग्रोवर ने 2007 में आई फिल्म ‘मैरीगोल्ड’ से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी. ‘फुल एंड फाइनल’, ‘गैंगस्टर’, ‘मेरे जीवन साथी’ जैसी इनकी अनेक फिल्मे हैं.

bollywood-famous-villains-wives

पोनी वर्मा

पोनी वर्मा विलेन प्रकाश राज़ की दुसरी पत्नी हैं. प्रकाश राज़ की पहली पत्नी का नाम लालिका कुमारी था. पोनी वर्मा प्रकाश राज़ से 10 साल छोटी हैं.

bollywood-famous-villains-wives

माहेश्वरी देवी

महेश्वरी देवी विलेन कुलभुषण खारबंदा पत्नी हैं. फिल्म ‘शान’ में उन्होंने शाकाल जैसे खतरनाक विल्लन का किरदार निभाया था. 1975 में आई फिल्म ‘निशांत’ से इन्होनें बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके बाद वो फिल्म ‘लगान’ में नज़र आये थे.

kul

यह भी पढ़े- नशे की हालत में एक रेस्टोरेंट से बाहर निकलती सारा अली खान का विडियो हुआ वायरल, यूजर ने पकड़ा सारा का सच

 

Leave a Comment