तो इस बजह से अपने बाप की 7000 करोड़ की कंपनी को ठुकरा दिया इस लड़की ने, बजह जान कर आपको होगा आश्चर्य

आज हम आपको हमारे देश की सबसे बड़ी पैक्ड मिनिरल वाटर सप्लाई करने वाली कंपनी के बारे में एक बहुत ही दिलचस्प बात बताने जा रहे हैं. अगर आप नहीं जानते तो सबसे पहले आपको ये बात बता दे कि हमारे देश की सबसे बड़ी पैक्ड मिनिरल वाटर सप्लाई करने वाली कंपनी ‘बिसलेरी’ हैं. आपको बता दे कि आज जो बात हम आपको बिसलरी कंपनी के बारे में बताने जा रहे हैं. उसको सुनकर आप हैरान रह जायेंगे। आईये जानते हैं इसके बारे में.

क्यों बिकने जा रही हैं बिसलरी कंपनी

आपको बता दे कि हमारे देश की सबसे बड़ी पैक्ड मिनिरल वाटर सप्लाई करने वाली कंपनी ‘बिसलेरी’ अपना कारोबार बेचने जा रही हैं. बता दे कि बिसलेरी अपना कारोबार टाटा कंज्यूमर्स प्रोडक्ट लिमिटेड को बेचने का सोचा हैं. बिसरली कंपनी के मालिक रमेश जे चौहान के अपने इस कारोबार को 7000 रूपये करोड़ में बेचने का तय किया हैं. लेकिन ऐसी क्या वजह हैं जो रमेश जे चौहान को अपना ये कारोबार बेचना पर रहा हैं. आईये जानते हैं इसके पीछे की वजह.

daughter-refused-fathers-property-worth-7000-crores

उत्तराधिकारी के आभाव में बिकने जा रही हैं बिसलरी

आपको बता दे कि रमेश जे चौहान ने अपने एक इंटरव्यू में अपने इस कारोबार को बेचने के पीछे का कारण बताया। रमेश जे चौहान ने अपने इंटरव्यू में बताया की वह अपने कारोबार को उत्तराधिकारी ना होने के कारण बेच रहे हैं. बता दे कि ऐसा नहीं हैं की रमेश जे चौहान के बच्चे नहीं हैं. उनकी एक बेटी हैं लेकिन उनकी बेटी के उनके कारोबार को संभालने से इंकार कर दिया हैं.

बेटी ने मना किया 7000 करोड़ का कारोबार संभालने से

जहाँ एक तरफ हम लोगों को अपने माता-पिता के छोटे से भी जायदाद के लिए लड़ते-झगड़ते हुए देखते हैं. वहीं दूसरी तरफ रमेश जे चौहान की बेटी ने अपने पिता के 7000 करोड़ के जायदाद को लेने से मना कर दिया हैं. दरअसल रमेश जे चौहान की बेटी ने अपने पिता के इस कारोबार में रुचि नहीं दिखाई। जिसके कारण रमेश चौहान को अपना यह कारोबार बेचना पर रहा हैं. अपने इस करोबार को बेचने के फैसले से रमेश जे चौहान बेहद ही दुखी हैं.

daughter-refused-fathers-property-worth-7000-crores

बेटी के फैसले से भावुक हुए रमेश

रमेश जे चौहान ने अपनी इस कंपनी को बेचने के फैसले पर बात करते हुए कहा कि, उनके पास अभी इस कंपनी को संभालने वाला कोई नहीं हैं. जिस तरह से उन्होंने इसे अब तक संभाला हैं. उन्होंने आगे कहा कि, उनकी बेटी को इस कारोबार में कोई दिलचस्पी नहीं हैं. जिसकी वजह से मजबूरन उन्हें अपना यह कारोबार बेचना पर रहा हैं.

जानिए रमेश जे चौहान की बेटी जयंती चौहान के बारे में

37 साल की जयंती चौहान बिसलरी कंपनी के मालिक की बेटी हैं. अभी वह अपने पिता की कंपनी में वॉइस-चेयरपर्सन हैं. जयंती चौहान जब 24 साल की थी, तब से ही उन्होंने अपने पिता के कारोबार में हाथ बटाना शुरू कर दिया था. जयंती चौहान ने पहले बिसलरी के दिल्ली ऑफिस में कंपनी का नेतृत्व किया। और फिर बाद में मुंबई के ऑफिस का कमान संभाला। जयंती चौहान के नेतृत्व में ही बिसलरी इंटरनेशनल ब्रांड बना. अभी जयंती चौहान अपने पिता के कंपनी की ऐड और मार्केटिंग की कमान संभालती हैं.

daughter-refused-fathers-property-worth-7000-crores

फैशन डिजाइनिंग में हैं जयंती की रुचि

जयंती चौहान ने बसलरी कंपनी को ऊपर के लेवल में ले जाने में अहम भूमिका निभाई हैं. कंपनी में जयंती न सिर्फ ऐड के डिपार्टमेंट पर फोकस करती हैं बल्कि बिज़नेस डेवलपमेंट पर भी ध्यान देती हैं. जयंती के रुचि की बात करें तो वो मार्केटिंग के अलावा ब्रांड मैनेजमेंट और डिजिटल मार्केटिंग में काफी रुचि रखती हैं. जयंती चौहान के करियर की बात करें तो उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली से की हैं. फिर वो फैशन डिजाइनिंग के लिए लन्दन चली गई. लंदन में ही जयंती ने अरबी भाषा भी सिखी।

पिता का कारोबार नहीं अपना कारोबार बढ़ाना चाहते हैं जयंती

अभी जयंती चौहान लंदन में ही रहती हैं. आपको बता दे कि जयंती चौहान के अपने पिता के कारोबार न संभालने के फैसले लेने के पीछे का कारण यह बताया जा रहा हैं कि वह अपने फैशन से जुड़े कारोबार पर फोकस करना चाहती हैं. हालांकि इस बारे में न जयंती चौहान ने कुछ कहा हैं न उनके पिता ने. वहीं अपने पिता के कारोबार बेचे जाने के फैसले पर जयंती ने अपने लिंक्डिन प्रोफाइल पर लिखा हैं. हर सिक्के के दो पहलू होते हैं. उनके इस पोस्ट पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

यह भी पढ़े- जयाप्रदा के साथ रेप सीन करते समय बेक़ाबू हो गया था ये एक्टर और कर दिया था इतना बढ़ा कांड, पढ़िये पूरी ख़बर