दुनिया के सभी जीवों में कुत्ते को इंसान का सबसे वफादार साथी माना गया है। आज तक के इतिहास में ऐसे लाखों उदाहरण मिल जाएंगे जिसमें एक कुत्ते की वफादारी का जिक्र है। सिर्फ यही नहीं रोजमर्रा के जीवन में भी हम कई ऐसे लोगों को जानते ही हैं जिनके पास एक या उससे अधिक कुत्ते हैं और वो सब अव्वल दर्जे के वफादार भी हैं।
6 साल से रोज बांटता है 25 लीटर दूध
आज हम आपको एक ऐसे ही मणि नामक होशियार एवं होनहार कुत्ते से मिलाने जा रहे हैं जो अपने मालिक थंगवलु का इतना ज्यादा वफादार है कि लगभग रोज 25 लीटर दूध अपने दम पर गांव भर में घूम कर लोगों को पहुंचाता है। मणि ऐसा लगभग पिछले 6 साल से बखूबी कर रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मणि एक देशी नस्ल का कुत्ता है।
कभी मालिक को मिला था घायल अवस्था में
वह थंगवलु को काफी छोटी उम्र में ही घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़ा मिला था। थंगवलु ने मणि का इलाज किया और उसे अपने यहाँ रख लिया। धीरे धीरे मणि बड़ा हुआ और थंगवलु उसे दूध बांटने की ट्रेनिंग देने लगा। तब से लेकर आज तक मणि हर रोज इसी तरह अपने मालिक के डेयरी व्यवसाय को चलाने में उनकी मदद करता है और गांव में 25 लीटर दुध रोज पहुंचाता है।
सभी का है दुलारा
मणि से गॉंव के बच्चे, व्यस्क और बूढ़े भी खूब प्रेम करते हैं और वह सभी का लाडला है। अक्सर गाँव के लोग उसे कुछ न कुछ खाने को देते रहते हैं। इसके अलावा यदि कभी कोई अंजान शख्स मणि के मालिक द्वारा दिए गए दूध को हाँथ लगाने की कोशिश करता है तो मणि उसे काटने पर भी उतारू हो जाता है।
मणि जैसा कोई नहीं
मणि के जैसा समझदार और वफादार कुत्ता हर कोई चाहेगा। दुनिया भर में ऐसे कई मणि भरे पड़े हैं जो अपने मालिक के जीवन को बेहतर बनाने के लिए कुछ भी करने को तैयार होते हैं। यही वजह है कि जब बात वफादारी की आती है तो उसमें कुत्तों की बराबरी कोई अन्य जानवर नहीं कर सकता है।