देश में पिछले कुछ समय से लव जिहाद के कई मामले देखने को मिले हैं. देखने में चाहे छोटी लगे पर दिन पर दिन ये समस्या और ज़्याद बढ़ती जा रही हैं. ऐसा ही लव जिहाद का की एक घटना हाल ही में सामने आयी हैं जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त रूप से वायरल हो रखी हैं. ये वारदात विगत 23 अगस्त की दुमका नामक जगह की हैं जो आपको सोचने पे मजबूर कर देगी. वीडियो देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
जी हाँ हम आपको बता दे ये वीडियो एक लड़की की है जो की अस्पताल के बिस्तर में लेटी अपने आखिरी सांसे ले रही है और उसके आखिरी शब्द ये थे की जैसे हम मर रहे हैं वैसे ही शाहरुख़ को मरना चाहिए . आइये जानते है की आख़िर क्या हुआ ऐसा झारखंड की इस बेटी के साथ में जो इसकी वीडियो इतनी ज़्यादा वायरल हो गई पर ये घटना पढ़कर आपका दिल दहल जायेगा ये बात तो निश्चित हैं…
अपनी आखिरी साँस लेते वक्त कह गयी ये लड़की की ,’जैसे हम मर रहे हैं वैसे ही शाहरुख़ को मरना चाहिए
ये वारदात है झारखंड के दुमका शहर की वीडियो में दिख रही नाबालिक लड़की का नाम अंकिता सिंह हैं जो कि आग में पूरी तरह से झुलसी आस्पताल के बिस्तर में लेटी अपने साथ घटित घटना के बारे में बता रहीं हैं. वायरल वीडियो में अंकिता कहती हुई दिख रहीं है की जैसे हम मर रहे है वैसे ही शाहरुख़ को भी मरना चाहिए. अंकिता के इलाज के दौरान जब पुलिस कर्मी ने उससे उसके साथ घटित वारदात के बारे में पूछा गया तब अंकिता ने अपने बयान में बोला की, ‘सोमवार रात को उसने अपने पिता को शाहरुख के बारे बताया था. अंकिता के पिता ने कहा की वो सुबह देखते है हैं की इस बारे में क्या करना हैं लेकिन सुबह वह हम पर पेट्रोल डालकर, आग लगाकर भाग गया उसके साथ उसका दोस्त छोटू खान भी था. हमने उसे खिड़की से भागते हुए देखा’.
इससे साफ़ जाहिर हो रहा हैं की सुबह जैसे ही परिवार का कोई भी सदस्य इस मामले पर कोई कदम उठाता उससे पहले ही अपराधी ने अंकिता को आग के हवाले कर दिया. ये घटना सरे आम हैवानियत का एक उदाहरण हैं.
दुमका में प्राथमिक इलाज के बाद अंकिता को रांची के रिम्स में रेफेर कर दिया गया. पर शनिवार रात को मौत से लड़ती हुई अंकिता जिंदगी से जंग हार बैठी. अंकिता के साथ ये वारदात 23 अगस्त के दिन हुआ था. पुलिस ने मुख्य आरोपी शाहरुख़ को मंगलवार को ही धर दबोचा और अपनी बयान में जिस दूसरे शख़्स का नाम अंकिता ने लिया था वो भी पकड़ा गया हैं.
अंकिता जब तक अस्पताल पहुंची तब तक वो 90 % झुलस चुकी थीं. उनके मौत के बाद पुरे इलाके में तनाव के हालत बने हुए है. कईं हिंदू संगठनों ने दुमका सहित कई इलाको में प्रदर्शन करने की शुरुवात कर दी हैं.
दादा ने दी अंकिता के चीता को अग्नि
अंकिता के दादा अनिल सिंह ने उनको मुखाग्नि दी. उनके आखिरी शव यात्रा के दौरान लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी बीजेपी सांसद सुनील सोरेन, उप विकास आयुक्त कर्ण सत्यार्थी, डीएसपी विजयकुमार, हिन्दू समर्थ संगठनों के कई कार्यकर्ता भी वहां मौजूद थें.
दुमका और आस पास के इलाके में धारा 144 लागू की गयीं हैं
पीड़िता के घर के बाहर और आस पास के इलाकों में पुलिस मौजूद हैं. पुरे इलाके में धरा 144 लगायीं गयीं है और साथ ही किसी तरह के धरने, प्रदर्शन, विरोध पर सख्त रोक लगायी गयीं हैं. तनाव का माहौल देखते हुए पूरे इलाक़े को पुलिस की छावनी में बदल दिया गया हैं जिससे की कोई और अनहोनी घटना ना घटे और क़ानून व्यवस्था बनी रहे.
झारखंड के पूर्व मुख्य मंत्री बोले यह लव जिहाद का मामला हैं
झारखंड के पूर्व मुख्य मंत्री रघुबर दास ने घटना को लव जिहाद का मामला बताया उन्होंने ने आगे कहा की ये घटना मानवता ,समाज और झारखंड को शर्मसार करती हैं. ये पहला मामला नहीं है बल्कि राज्य में आदिवासी महिलाओं और बच्चियों के साथ ऐसे 1000 से ज्यादा मामले सामने आये हैं.