आमिर खान की बेटी ने कर ली आमिर के ही नौकर से शादी, आमिर ने किया जायदाद से बेदखल..

आमिर खान को तो आप सब जानते ही होंगे आमिर खान बॉलीवुड के उन सितारों में से हैं जो बहुत ज्यादा फेमस है और इनके फैंस इस देश में ही नहीं विदेशों में भी है आमिर खान ने 90 के दशक से बॉलीवुड में काम करना शुरू किया था और आज वह इस मुकाम पर पहुंच चुके हैं कि हर साल उनकी एक फिल्म जरूर आती है और वह एक फिल्म सुपरहिट होती है हम आपको आमिर खान की बेटी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपने ही पिता के जिम ट्रेनर के साथ कर ली है शादी।

बेटी इरा को आमिर खान की नाक के नीचे से भगाया हिंदू नौकर ने….

आमिर खान की बेटी इरा खान और एक युवक की तस्वीर इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है युवक के माथे पर नजर दौड़ाएंगे तो कुछ लाल रंग का टीका नजर आयेगा इस फोटो की कैप्शन में कहा गया है कि वह आमिर खान के घर में काम करने वाला नौकर है जो हिंदू है और उन्होंने अपनी बेटी इरा खान को अपनी नाक के नीचे से निकाल दिया इस फोटो को शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने कैप्शन में लिखा आमिर खान जिसने हिंदुओं को अपमानित करने के लिए एक हिंदू नौकर रखा था जिसने इरा को आमिर खान की नाक के नीचे से भगाया हिंदू नौकर के साथ भाग गई..

इरा खान ने कैप्शन में अपने घर में हिंदू नौकर को लिखा

“My valentine”

लेकिन सोशल मीडिया पर किया जा रहा है यह दावा पूरी तरह से निराधार है दरअसल इरा खान जिस शख्स के साथ खड़ी है वह फिटनेस ट्रेनर नूपुर है जो इन दिनों इरा खान के बॉयफ्रेंड भी है इस बात की जानकारी खुद इरा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी थी वायरल हो रही तस्वीर की बात करते हुए नूपुर ने 17 नवंबर सन 2020 को दिवाली पर पोस्ट किए कैप्शन में उन्होंने लिखा क्योंकि हमे ड्रेस अप करना और स्माइल करना पसंद है, हैप्पी दिवाली।

11 फरवरी सन 2021 को हैश टैग का इस्तेमाल करते हुए की थी फोटो शेयर

गौरतलब है कि इरा ने हाल ही में 11 फरवरी 2021 को ‘#myvalentine’ और ‘#dreamboy’ जैसे हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए नुपुर शिकरे के साथ एक फोटो शेयर की थी और लिखा था, “तुमसे साथ और तुमसे वड़ा काना फखर की।” इरा के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर काफी तहलका मचा दिया था और खूब सुर्खियां बटोरने में भी कामयाब रही थी। इन सब बातों से साफ है कि नूपुर शिकरे नाम का यह युवक नौकर नहीं बल्कि फिटनेस ट्रेनर है जो लंबे समय से आमिर की बेटी इरा को फिजिकल ट्रेनिंग दे रहा है वही आपको बता दें कि नूपुर इरा के अलावा सुष्मिता सेन का भी फिजिकल ट्रेनर रह चुका है अपने अकाउंट से ही नूपुर ने ट्रेनिंग देते हुए कई वीडियो भी शेयर किए हैं।