जब फिल्म से धक्के मार कर निकाले गये थे कपिल शर्मा, सुनकर सनी देओल भी हुए हैरान
भारत के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने शो के एक एपिसोड में सनी देओल की फिल्म “ग़दर एक प्रेम कथा” को लेकर एक खुलासा किया, जिसे सुनकर खुद सनी भी चौक गये. कपिल शर्मा के शो पर अपनी बेटे की फिल्म “पल पल दिल के पास ” को प्रमोट करने आये सनी देओल को जब कपिल ने ये बताया की वो उनकी फिल्म “ग़दर एक प्रेम कथा” में काम के चुके हैं तो सनी को ये जानकर बहुत हैरानी हुई.
क्या हैं कपिल के “ग़दर” फिल्म में काम करने की कहानी
कपिल शर्मा ने एक बार अपनी पुरानी ज़िन्दगी के बारे में ख़ुलासा करते हुए बताया था कि उन्होंने सनी देओल की फिल्म “ग़दर एक प्रेम कथा” में एक छोटा सा किरदार निभाया था, लेकिन फिल्म से उनके सीन को फाइनल कट के दौरान हटा दिया गया था. इस सीन को फिल्म से क्यों हटा दिया गया था इसका खुलासा हाल ही में डायरेक्टर टीनू वर्मा ने किया.
क्यों कट किया गया था कपिल के सीन को
दरसल कुछ दिनों पहले डायरेक्टर टीनू वर्मा ने मुकेश खन्ना से बात करते हुए बताया की वह “ग़दर एक प्रेम कथा” फिल्म के समय कपिल शर्मा से काफ़ी नाराज़ थे और उन्होंने उन्हें(कपिल शर्मा) अपने सेट से धक्के मार कर निकल दिया था. उन्होंने आगे बताया कि फिल्म का एक सीन शूट किया जा रहा था जिसमे भीड़ को ट्रेन की तरफ भागना था. सीन रेडी थी और फिर एक्शन बोलते ही भीड़ ट्रेन की तरफ भागने लगी, लेकिन उस में से एक लड़का उल्टी दिशा की तरफ भागने लगा. जिसकी वजह से उन्हें (टीनू वर्मा) गुस्सा आ गया और उन्होंने लड़के को बुलाकर गुस्से से कहा ‘तेरे वजह से मुझे एक बार फिर से शॉट लेना पड़ेगा’.
फिर दूसरी बार सीन शूट किया और और वो लडका फिर से उल्टी दिशा में भागा. इसके बाद टीनू वर्मा का गुस्सा सातवे आसमान पर चढ़ा और फिर उन्होंने आगे कहा ‘मैंने कैमरा छोड़ा और और मैं उस बन्दे की तरफ भागने लगा और जैसे ही उसे पकड़ा तमाचा जड़ दिया, एक कान के नीचे दिया और कहा इसको बहार निकालो’. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जिस लड़के को टीनू वर्मा ने थप्पड़ जड़ा था वो और कोई नहीं बल्कि भारत के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा थे.
सनी देओल भी सुनकर हैरान हो उठे
आपको बता दे कि जब सनी देओल कपिल शर्मा के शो पर आये थे तब कपिल ने सनी को इस बारे में बताया था. सनी देओल को यह बात जानकर बड़ी हैरानी हुई कि कपिल उनकी फिल्म में काम कर चुके हैं. वैसे कपिल शर्मा इस बात को साबित करने के लिए एक उदाहारण हैं कि शुरुआत भले ही कितनी छोटी क्यों न हो अपने मेहनत और टैलेंट के दम पर किसी भी मुकाम को छुआ जा सकता हैं. बस हिम्मत होनी चाहिए हार न मानने की.