उत्तर प्रदेश : भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा और बुआ की हत्या करके फरार हुए अपराधी सोमवार देर रात पुलिस के कब्जे में आए । आपको बता दे की ये अपराधी वाहन जाँच के दौरान पुलिस के पकड़ में आये। ये दोनों अपराधी किसी सक्रीय गिरोह के सदस्य बताये जा रहे है। पुलिस और इन दोनों अपराधियों के बीच हुयी भारी मुठभेड़ के बाद ये पुलिस ने इन्हे पकड़ा।
सुरेश रैना के फूफा की हत्या करने वाले अपराधी कैसे हुए गिरफ्तार ?
सूत्रों की मने तो ये अपराधी पुलिस द्वारा की जा रही वाहन जांच के दौरान पकड़े गए। वहां जांच के समय जब इन अपराधियों को पुलिस द्वारा रोके जाने का इशारा किया गया तभी वे दोनों वहां से भागने की कोशिश करने लगे। इसी क्रम में पुलिस और इन अपराधियों के बिच भारी मुठभेड़ हुयी।
पुलिस ने जब बदमाशों को रुकने का इशारा किया तब बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। जिस पर पुलिस ने भी उन्हें चारो तरफ से घेर लिया और उनपर जवाबी फायरिंग की। उन्हें पैर पर गोली लगी जिसके बाद दोनों बदमाशों को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनका इलाज हुआ।
मोटरसाइकिल व तमंचा हुआ बरामद
बता दे की मुठभेड़ में पकड़े गए अपराधियों के पास से पुलिस ने मोटरसाइकिल,दो तमंचे और कारतूस बरामद की है। दोनों बदमाशों में से एक का नाम तालिब और दूसरे का नाम शहजाद उर्फ़ काका बताया जा रहा है। ये दोनों किसी घुमंतू गिरोह के सदस्य है। आपको बता दे की दोनों बदमाशों में से एक जिसका नाम काका उर्फ़ शहजाद बताया जा रहा है वह एक वांटेड अपराधी है जो पंजाब के पठानकोट से सुरेश रैना के फूफा की हत्या और डकैती कर फरार है। जिसकी तलाश कई राज्यों की पुलिस लम्बे समय से कर रही थी।
कौन है तालिब और काका
घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी विनीत जयसवाल ने बताया है की इन दोनों अपराधीयों ( तालिब और काका) का कई गंभीर अपराधों में नाम है। ये दोनों किसी घुमंतू गिरोह के सदस्य है। वे कई गंभीर अपराध कर पुलिस की कजे से छूटे हुए थे। इनकी तलाश कई राज्यों की पुलिस कर रही है। इसके अलावा काका उर्फ़ शहजाद पंजाब के पठानकोट में सुरेश रैना के फूफा के घर डकैती और उनकी हत्या कर फरार था। बता दे की थाना कोतवाली में मामला दर्ज कर उनपर करवाई की जा रही है।
View this post on Instagram