बेहद ही खूबसूरत हैं हमारे शोले के सांभा की बेटियां, बॉलिवुड में ही नहीं हॉलीवुड में भी हैं चर्चे..

हिंदी सिनेमा के कई सारी अभिनेता ऐसे हैं जो अपने नाम से नहीं बल्कि अपने फिल्मी करियर के पहचान से जाने जाते हैं उन्होंने फिल्म में जो रोल किया होता है उसी के पहचान से ज्यादा जाने जाते हैं ऐसे में ही हम आपको एक ऐसे अनुभवी कलाकार के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने कई फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें एक खास फिल्म से पहचान मिली और वह फिल्म शोले और उनका मशहूर किरदार था सांभा आप सब जानते ही होंगे अमिताभ बच्चन संजीव कुमार हेमा मालिनी जेसे कलाकारों के बीच अपनी छाप छोड़ने वाले अभिनेता का किरदार निभाया था शोले के माध्यम से मैक मोहन को एक्टिंग की दुनिया में बड़ी पहचान मिली थी।

70 के दशक में सांभा के किरदार से मशहूर हुए मैकमोहन ने इंडस्ट्री में कई फिल्मों में काम किया है लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं मैक मोहन की बेटियों के बारे में बता दें मैक मोहन की बेटियों ने ना सिर्फ बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई बल्कि वह हॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी कलाकार है और उन्होंने अपने करियर में कई अवार्ड हासिल किए हैं आइए विस्तार में जानते हैं मैक मोहन की बेटियों के बारे में।

मंजरी

बता दे की मंजरी ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है और हॉलीवुड में भी वह अपना जौहर दिखा चुकी है मंजरी ने डनकिर्क, द डार्क नाइट ,राइजेज वंडरवुमन और मिशन इंपॉसिबल जैसी फिल्मों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। इसके अलावा मंजरी ने प्रियंका चोपड़ा की फिल्म सात खून माफ और रणबीर कपूर की फिल्म वेक अप सिड में निर्देशक के रूप में भी काम किया है।

विनती

वहीं अगर बात की जाए विनती के बारे में तो उन्होंने हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म स्केटर गर्ल को प्रोड्यूस किया है खास बात यह है कि इस फिल्म की कहानी को दोनों बहनों ने मिलकर तैयार किया है विनती प्रड्यूसर होने के साथ-साथ एक्ट्रेस भी हैं। उन्होंने साल सन 2010 में आई शाहरुख खान की फिल्म माई नेम इज खान और स्केट बस्ती में काम किया है इसके अलावा उन्होंने डिज्नी के लिए भी फिल्म लिखी है विनती सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर लोगों का ध्यान खींचती हैं विनती सहायक निर्देशक होने के साथ-साथ प्रोडक्शन डिजाइनर भी है।

मैक मोहन

बात करें मैक मोहन के बारे में तो वह 10 मई साल 2010 को इस दुनिया को छोड़ कर चले गए। दरअसल, मैक मोहन काफी लंबे समय से कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहे थे जिसके बाद उन्होंने 72 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा। मैक मोहन ने साल 1964 में रिलीज हुई फिल्म ‘हकीकत’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। 46 साल के करियर में उन्होंने करीब 175 फिल्मों में काम किया।