भारत के 6 ऐसे भिखारी जिनके पास करोड़ों में हैं संपत्ति, जानिए इनकी पूरी…

हमारे देश को कर्म भूमि कहा जाता है ऐसा इसलिए क्योंकि यहां के लोग मेहनत करके कमाते हैं ऐसे कई लोग हैं जो दिन रात मेहनत करके दो वक्त की रोटी ही कमा पाते हैं रहने को मकान भी नहीं होता बस जो मिलता है उसी में जिंदगी गुजरती रहती है रूखी सूखी रोटी खा कर अपना जीवन यापन करते रहते हैं वहीं दूसरी ओर देश में एक अलग ही दुनिया चलती है और वह है कटोरा लिए हाथ फैलाए लोगों के पीछे भागते रहना भिखारियों की दुनिया भीख मांगना सम्मानजनक काम नहीं माना जाता है और हम सोचते हैं कि भीख वही लोग मांगते होंगे जो बहुत ज्यादा गरीब और जरूरतमंद है लेकिन हमारी यह सोच बिल्कुल ही गलत है ऐसे भी विकारी है जो जरूरत के लिए नहीं बल्कि शौक से भीख मांगते हैं आज हम आपको कुछ ऐसे ही भिखारियों के बारे में बताने जा रहे हैं।


बिरभीचंद आजाद


मुंबई शहर के निवासी बीरभीचंद आजाद नामक भिखारी जब 82 वर्ष के थे तब उनकी मृत्यु हो गई मृत्यु के बाद पुलिस को उनके घर से 1.77 लाख रुपए के सिक्के मिले और 8.77 लाख रुपए के फिक्स्ड डिपॉजिट के कागजात भी मिले बिरभीचंद ने अपने सभी जरूरी आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड सीनियर सिटीजन का कार्ड इत्यादि बनवा रखे थे इनके घर से जो पैसों से भरे 4 बैग पुलिस ने प्राप्त किए थे उन्हें जब गिरने लगे तो करीब 6 घंटे निकल गए।


सर्वतिया देवी


कहने को तो सर्वतिया देवी भीख मांगने का काम करती हैं लेकिन इनके पास किसी भी चीज की कमी नहीं है और खूब मस्त जिंदगी बिताती हैं यह पटना स्थित अशोक सिनेमा के पीछे निवास करती हैं आपको बता दें इन्होंने अपनी बेटी की शादी भी अच्छे घर में की है इतना ही नहीं खास बात तो यह है कि यह हर साल ₹36000 का इंश्योरेंस प्रीमियम भी भर्ती है इनका कहना है कि इन्हें ट्रेन में यात्रा करना पसंद है और भीख मांगते हुए मजे से अपने स्थान पर पहुंच जाती हैं।


भारत जैन


यह भी देश के अमीर भिखारियों में से एक है जिनका नाम भारत जैन है इनकी उम्र 50 साल से भी ज्यादा है इन्होंने भीख मांग कर खूब प्रॉपर्टी ले ली है मुंबई शहर में 70 लाख की कीमत वाले इनके दो फ्लैट है 1 महीने की कमाई ₹7500000 है हालांकि इनके परिवार वाले एक स्टेशनरी की दुकान चलाते हैं और इन्हें भी कहते हैं कि भीख ना मांगे लेकिन इन्हें तो इस काम में ही मजा आता है तो यह किसी और की बातों पर ध्यान नहीं देते।


संभाजी काले


यह अपने सारे परिवार के साथ मिलकर मुंबई स्थित खास क्षेत्र में भीख मांगने का काम करते हैं आपको बता दें इनके परिवार में 4 लोग हैं इन्हें भी प्रतिदिन हजारों रुपए की कमाई होती है वैसे तो यह भिखारी है लेकिन इन्होंने भीख से खूब पैसे इकट्ठे कर लिए हैं इन्होंने विरार में दो मकान और एक फ्लैट ले लिया है सोलापुर में इनकी एक जमीन भी है और इन्होंने बैंक में भी लाखों रुपए जमा कर लिए हैं।


कृष्णा कुमार


एक और अमीर भिखारी है जिनका नाम कृष्णा कुमार है जो दिल्ली 15 सो रुपए की कमाई कर लेते हैं भीख मांग कर इनकी जिंदगी खूब अच्छे से चल रही है भीख मांगने के लिए इन्होंने अपनी एक फेवरेट जगह भी बताई है मुंबई शहर में चरनी रोड के पास सीपी टैंक के पास भीख मांगना यह बहुत ज्यादा पसंद करते हैं इसी स्थान पर इन्होंने एक फ्लैट भी खरीद लिया है जहां पर यह और इनका भाई दोनों रहते हैं।


लक्ष्मीदास


इनका काम भले ही भीख मांगना हो पर नाम के अनुसार इनके पास ख़ूब लक्ष्मी है। सिर्फ़ 16 साल की छोटी से आयु में ही इन्होंने कोलकाता में भीख मांगने की शुरुआत कर दी थी। लक्ष्मी ने सन् 1964 में भीख मांगना शुरू किया और अब तक उन्हें ऐसा करते हुए 50 साल से ऊपर हो गए हैं। इन सालों में उन्होंने ख़ूब पैसे जमा किए जो आप और हम जमा करना चाहें तो हमें दिन रात एक करके मेहनत करनी होगी, पर लक्ष्मी की तो बात ही कुछ और है।