महाभारत में कृष्ण का किरदार निभाने वाले नीतीश भारद्वाज का हुआ तलाक ,कहा तलाक होता है इतना दर्दनाक कि मौत भी लगती है फीकी…

महाभारत धारावाहिक तो सब ने देखा ही होगा भारत में यह धारावाहिक काफी समय पहले काफी ज्यादा प्रचलित रहा और अभी लॉकडाउन के दौरान भी यह काफी ज्यादा प्रचलित हुआ था टीवी की दुनिया के बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय माने जाने वाले धारावाहिक महाभारत में जिन्होंने श्री कृष्ण का किरदार निभाया था उनका आज अपनी पत्नी के साथ तलाक हो चुका है नितीश भारद्वाज की घर घर में एक अपनी अलग पहचान है नितीश भरद्वाज वही हैं जिन्होंने भगवान श्री कृष्ण का किरदार निभाया था जिन्हें आज भी लोग याद करते हैं।

महाभारत में निभाया था श्री कृष्ण का किरदार

इतना ही नहीं बल्कि एक समय पर असल जिंदगी में भी नितीश भारद्वाज को कई लोग श्री कृष्ण मानने लगे थे और कई जगहों पर उनकी पूजा भी होने लगी थी बता दें कि नितीश भारद्वाज ने अपने करियर में टीवी सीरियल्स के अलावा बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है इसके अलावा वह मराठी फिल्मों में भी एक्टिंग कर चुके हैं।

एक्टिंग की दुनिया में सफलता पाने के बाद नितीश भारद्वाज ने स्मिता से शादी रचाई थी उनकी पत्नी पेशे से आईएएस ऑफिसर है नितीश भारद्वाज और स्मिता की ट्विन बेटियां हैं बता दें करीब 12 साल एक साथ रहने के बाद साल सन 2019 में इन दोनों का रिश्ता टूट गया।

साल सन 2019 में आई थी रिश्ता टूटने की खबर

इससे पहले इनके रिश्ते के टूटने की खबर सामने आई थी लेकिन फिर साल सन 2019 में दोनों एक दूसरे को तलाक देकर अलग हो गए हाल ही में जब नितीश भारद्वाज से उनके तलाक को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कई तरह की बातें की।

इंटरव्यू के दौरान नितीश भारद्वाज ने अपने रिश्ते को लेकर कहा यहां मैंने फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए सितंबर सन 2019 में अर्जी दी थी मैं उन गहराइयों में नहीं जाना चाहता कि किस वजह से हम दोनों अलग हुए इस समय मामला कोर्ट में है मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं कि तलाक मौत से भी ज्यादा दर्दनाक होता है खासकर तब जब आप एक खालीपन के साथ रह रहे होते हैं।

यह नितीश भारद्वाज की दूसरी शादी थी

नितीश भरद्वाज इससे पहले साल 1991 में मनीषा पाटिल से शादी रचा चुकी थी मनीषा पाटिल और नितीश भारद्वाज का एक बेटा और एक बेटी है लेकिन साल सन 2005 में उनका तलाक हो गया था इसके बाद ही नीतीश ने स्मिता से शादी रचाई थी।

शादी के रिश्ते को लेकर नीतीश ने कहा कि मैं इस इंस्टिट्यूशन में भरोसा रखता हूं लेकिन मैं इस मामले में खुश किस्मत नहीं रहा हूं सच बताऊं तो शादी टूटने के कई कारण हो सकते हैं कई बार आप अपने साथी के एटीट्यूड से कंप्रोमाइज नहीं कर पाते हैं तो कभी कंपैशन की कमी रह जाती है कभी इगो आड़े आ जाता है तो कभी आपकी सोच नहीं मिलती है जब भी रिश्ता टूटता है तो उसमें बच्चे सफर करते हैं बच्चों पर इन चीजों का बहुत बुरा असर पड़ता है।

नितीश भारद्वाज से किए गए काफी सारे सवाल

इसके बाद नीतीश से सवाल किया गया कि क्या अभी भी बेटियों से बातचीत होती है इस पर उन्होंने जवाब दिया कि मैं इस पर कुछ भी नहीं बोलना चाहूंगा कि मुझे उनसे बातचीत करने या मिलने की आजादी है अभी है या नहीं हालांकि रिश्ते के टूटने की बात को लेकर जब स्मिता को कांटेक्ट करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कोई रिस्पांस नहीं दिया।

नितीश भारद्वाज ने जब महाभारत में श्रीकृष्ण का किरदार निभाया था तब उनकी उम्र महज 23 साल थी इस सीरियल के माध्यम से नितीश भारद्वाज रातों-रात सुपरस्टार बन गए थे और उन्हें एक्टिंग की दुनिया में बड़ी सफलता हासिल हुई थी आज भी नीतीश भारद्वाज को फैंस श्रीकृष्ण के नाम से जानते हैं।