मरते मरते रावण कह गया था ये 5 बातें, आज हो रहीं हैं सच..

रावण एक ऐसा नाम है जिसे सुनकर सब डर ही जाते हैं रावण उस सदी का महानायक था जिसमें राम ने रावण को मार कर न्याय को जीत दिलाई थी अन्याय पर न्याय की विजय हुई थी लेकिन रावण एक जाना माना ज्ञानी भी था और रावण के चर्चे रामायण में खूब सुनने को मिलते हैं रावण एक ऐसा ज्ञानी पुरुष था जिसके ज्ञान के काफी चर्चे होते हैं हालांकि रावण ने अपने जीवन में कुछ ऐसे और कई सारे ऐसे काम किए जो उसे तारीफ के लायक तो नहीं बनाते लेकिन उसका ज्ञान उसको तारीफ के लायक जरूर बनाता है ऐसे ही कुछ बातों के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं जिन्हें सुनकर आपको भी आश्चर्य होगा


मरते मरते रावण कह गया था कुछ ऐसी बातें जिन्हें सुनकर आप भी कहेंगे कि आज यह बातें हां असली मायने में सच हो रही है और आज के जमाने में काफी सारी बातें ऐसी हो रही है जो आप वाकई में कहने लगेंगे कि हां रावण की कही बात  सच ही निकल रही है आइए जानते हैं क्या है वह पांच बातें
जब लक्ष्मण जी श्री राम की बात सुनकर मरते हुए रावण के पास पहुंचे और उसके सिर के पास खड़े हो गए तो रावण ने कुछ नहीं कहा लक्ष्मण जी श्री राम के पास लौट आए थे श्री राम जी ने लक्ष्मण जी को समझाया कि यदि किसी से ज्ञान प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके चरणों में खड़ा होना चाहिए तब लक्ष्मण जी रावण के पास गए और उनके चरणों में खड़े हो गए उस समय रावण ने लक्ष्मण जी को तीन बातें बताई थी

पहली बात

पहली बात जो रावण ने श्री लक्ष्मण जी को बताई थी वह यह थी कि अच्छे कर्म शीघ्र अति शीघ्र किए जाने चाहिए और बुरे कर्म करने से जितना हो सके उतना ज्यादा बचना चाहिए मैं श्री राम जी को पहचान नहीं पाया इसलिए मेरी यह दुर्गति हो गई

दूसरी बात

दूसरी बात यह बताइ कि अपने दुश्मन को कभी भी कमजोर नहीं समझना चाहिए अपने दुश्मन को हमेशा ही ताकतवर समझना चाहिए जैसे मैंने सोचने की गलती की की एक भालू और बंदर मेरा क्या बिगाड़ पाएंगे और उन्होंने ही मेरी सारी सेना को नष्ट कर डाला जब मैंने ब्रह्मा जी से अमरत्व का वरदान मांगा तो उन्होंने कहा कि मनुष्य और वानर के सिवा मुझे कोई नहीं मार सकता

तीसरी बात

और तीसरी बात रावण ने यह बताइ कि अपने जीवन का रहस्य कभी किसी को नहीं बताना चाहिए मेरी मौत का रहस्य विभीषण को पता था पर इसी वजह से मुझे मौत का सामना करना पड़ा इसलिए कभी भी किसी को अपने जीवन के बड़े-बड़े रहस्य किसी को भी नहीं बताना चाहिए