आखिर किसके नाम का सिंदूर लगाती हैं रेखा, खुद रेखा ने किया एक इन्टरव्यू में खुलासा..

रेखा उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर सबको दीवाना बना रखा था आज उनके फैंस की कितनी भरमार है कि गिना नहीं जा सकता रेखा उस समय की बहुत ही चर्चित और विवादित अभिनेत्री भी रही हैं रेखा ने जब बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था तब वह मात्र 5 साल की थी रेखा को बॉलीवुड की दुनिया का एक चमकता सितारा कहा जाता था लेकिन उससे भी ज्यादा विवादित उन की पर्सनल लाइफ रही आज हम आपको बताने जा रहे हैं आखिर रेखा क्यों रहती हैं विवादों से इतनी घिरी..

आखिर किसके नाम का लगाती है रेखा सिंदूर

लेकिन एक बात आज भी सबके मन में चलती रहती है कि आखिरकार रेखा किसके नाम का सिंदूर मांग में भर्ती हैं वही रेखा भी अमिताभ बच्चन की ओर से सिंदूर लगाने की अफवाह उड़ा चुकी हैं हाल ही में रेखा ने अपने सिंदूर को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।

रेखा का सिंदूर देखकर अमिताभ बच्चन की पत्नी जया चौंक गईं…

80 और 90 के दशक में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली रेखा आज भी बेहद ग्लैमरस दिखती हैं 1980 में रेखा और अमिताभ की कहानी को लेकर विवाद शुरू हो गया था यह कहानी उस समय की है जब रेखा को अभिनेता ऋषि कपूर नीतू सिंह की शादी में देखा गया था इस दौरान उन्होंने अपने सूट पर सिंदूर लगाया था। शादी में अमिताभ बच्चन भी अपनी पत्नी जया बच्चन के साथ पहुंचे ऐसे में रेखा की मांग में सिंदूर देखकर हर कोई हैरान रह गया रेखा का सिंदूर देखकर जया भी घबरा गईं इस दौरान सभी यह सोच रहे थे कि कहीं अमिताभ और रेखा ने गुपचुप तरीके से शादी तो नहीं कर ली।

ये भी पढ़िये : “मेरा कोई बेडरूम सीक्रेट नहीं हैं शाहिद को जिस पोजीशन में करना होता हैं मैं तैयार रहती हूँ”

 


रेखा ने अपने से दूर को लेकर किया बड़ा खुलासा…

एक इंटरव्यू के दौरान रेखा ने अपने सिंदूर के बारे में खुलासा किया इस दौरान जब रेखा से पूछा गया कि सिंदूर किसका है तो इस सवाल पर रेखा ने कहा मुझे आवेदन करना पसंद है और इसे लगाना कोई अपराध नहीं है मैं अपने सूट में सिर्फ फैशन के लिए सिंदूर का इस्तेमाल करती हूं उनके इस बयान से फैंस उन पर भड़क भी गए थे रेखा का यह बयान लोगों को जरा भी पसंद नहीं आया उन्होंने बोला कि वह सिंदूर केवल फैशन के लिए लगाती हैं।

रेखा ने खुलासा करते हुए कहा मैं इसलिए लगाती हूं सिंदूर…


इस दौरान रेखा ने यह भी कहा कि मुझे सिर पर सिंदूर लगाना अच्छा लगता है इसलिए मैं कहीं भी जाने से पहले अक्सर इसे लगाती हूं। वहीं रेखा ने कहा कि: कुछ लोग इसके बारे में ऐसी बातें भी करते हैं, जिससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। बता दे कि भारतीय संस्कृति में सिंदूर को पति से जोड़ा जाता है शादी के बाद औरतें सिंदूर लगाती है पति के मरने के बाद परंपरा के अनुसार उसे इसका त्याग करना होता है।