इस शख्स ने की 60 साल की उम्र में शादी, पत्नी ने कर दिया बूढे चाचा का हाल बेहाल…


आज हम आपको एक बूढ़े शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने जवानी में नहीं बल्कि बुढ़ापे पर शादी की है कई बातें हमें सुनने में अचंभित लगती हैं यह उन्हीं बातों में से एक है दोस्तों एक बूढ़े चाचा जी इंदौर की रहने वाली है यह बिजली कर्मी रह चुके हैं फिलहाल अभी ए रिटायर्ड है जिन्होंने खुद से बहुत कम होंगे की लड़की से शादी कर ली यहां गौर करने वाली बात यह है जिस लड़की से इन्होंने शादी की है उस लड़की ने अपना सब कुछ गलत बता रखा था यहां तक कि अपना नाम भी गलत बता रखा था वही चाचा कि हम बात करें तो उनका नाम रूप दास बैरागी है चलिए जानते हैं पूरी कहानी।


लेकिन पुलिस ने शादी के बाद जेवर और रुपए के साथ भागी हुई लड़की को गिरफ्तार कर लिया है दरअसल रूप दास की पहली पत्नी का निधन 1992 में हो गया था और पत्नी के निधन के बाद उनकी कोई भी संतान नहीं थी ना कोई रिश्तेदार था ऐसे में रूप दास जी ने दोबारा शादी करने का मन बनाया इसी सिलसिले में उन्होंने अपने दोस्त से भी बात कर ली।


दोस्त से बात करने के बाद सूरदास जी को 40 से 45 साल की विधवा महिला का नंबर मिला फिर अगले ही दिन सूरदास जी का दोस्त उस महिला और उस आदमी को लेकर घर पहुंचा और तब उस महिला ने अपना नाम पूजा बताया इसके साथ ही जो आदमी इस महिला के साथ आया उसे अपना भाई बता दिया यहां ताज्जुब की बात यह है कि इस परिवार को लेकर रूप दास जी के दोस्त ने उन्हें निश्चित रहने को कहा।


शादी के बाद रूप दास जी ने अलमारी और घर की चाबियां पूजा के हाथ में दे दी यहां तक कि घर का एक-एक सामान पूजा की निगरानी में रहने लगा रूप दास जी दूसरी मंजिल पर काम कर रहे थे तब उन्होंने मदद के लिए अपनी पूजा को आवाज लगाई मगर जवाब देने के बाद ही पूजा नहीं आई तो भी नीचे गए और मारी को खुला देखा इसके बाद दास जी को पता चल गया था दोस्त को बताया।


हालांकि जबरदस्त जी को लगाकर पुलिस की रिपोर्ट कर देनी चाहिए तो उन्होंने शिकायत दर्ज करवा दी और फिर दोस्त को हिरासत में ले लिया जब गुप्ता उसके दोस्त की पत्नी को फोन करके कहा गया कि उनका पति बीमार है तो दे जल्दी उनसे मिलने के लिए आई।


तब ये खबर सुनते ही रूपदास के दोस्त की पत्नी अपने पति से मिलने पहुँच गई.जो असल में पूजा ही थी और इसके बाद पुलिस ने रूपदास के दोस्त अशोक और पूजा दोनों को गिरफ्तार कर लिया.वैसे उस महिला का असली नाम हेमा है और पुलिस को हेमा तथा अशोक के पास से काफी नकद और जेवर भी मिले.अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो 60 साल की उम्र में रूपदास जी को शादी करना सच में काफी महंगा पड़ गयागया।