कभी 50₹ कमाने के लिये रिक्शा चलाने वाले राजू श्रीवास्तव को आख़िर कैसे मिली इतनी बड़ी सफलता, कहानी हैं बेहद ही रोमांचक

लोकप्रिय हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के देहांत की खबर ने पूरे देश के लोगों की आँखें नम कर दी थीं। हाल ही में उनके बेटे के द्वारा उन्हें मुखाग्नि प्रदान की गई जिसके बाद वह पंचतत्व में विलीन हो गए। आपको बता दें कि 10 अगस्त को जिम में एक्सरसाइज करने के दौरान उन्हें हार्ट अटैक की शिकायत आई थी।

“42 दिनों तक मौत से चली जंग”

जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया और तब से वे वहीं 42 दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच लड़ते रहे। बीच में यह खबर आई थी कि उनकी स्तिथि काफी नाजुक है पर फिर बाद में उनके परिवार के एक सदस्य ने यह साफ़ किया कि उनकी हालत अब पहले से स्थिर है और धीरे-धीरे वह स्वस्थ हो रहे।

“अचानक आई बुरी खबर”

जिसके बाद अचानक एक दिन उनके चले जाने की खबर आई और लोगों को एक बड़ा झटका सा लगा। लोग इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे थे कि राजू श्रीवास्तव अब उनके बीच नहीं रहे। वर्तमान में सर्वश्रेष्ठ हास्य कलाकारों में शामिल राजू की जिंदगी कभी एक आम इंसान से भी ज्यादा संघर्षपूर्ण रही थी।

struggle story of raju srivastav

“कभी खाने के लिए भी नहीं होते थे पैसे”

एक लोकप्रिय और सफल हास्य कलाकार बनने का ख्वाब लेकर मुम्बई आये राजू श्रीवास्तव को शुरूआती दिनों में हद से ज्यादा तकलीफों का सामना करना पड़ा था। कई समय ऐसे भी होते थे जब उनके पास खाने को पैसे तक नहीं होते थे।

“ऑटो चलाते हुए सवारियों को हंसाते थे”

ऐसे में वो खर्चे के लिए ऑटो तक चलाते थे। ऑटो चलाने के दौरान वह पीछे बैठे सवारियों को चुटकुले वगैरह भी सुनाते थे जिसकी वजह से सवारी हँसता तो था ही लेकिन जाते-जाते राजू को भाड़े के अलावा एक्स्ट्रा टिप भी दे देता था।

struggle story of raju srivastav

“सवारी की वजह से ही पलटी किस्मत”

इन्ही सवारियों में से किसी एक की वजह से राजू श्रीवास्तव को अपने जीवन का सबसे पहला ब्रेक भी प्राप्त हुआ था और तब से उनकी गाड़ी पटरी पर आनी शुरु हो गई। इस बात का खुलासा खुद राजू ने ही एक इंटरव्यू के दौरान किया था।

“कभी जन्मदिन पार्टियों में सबका मनोरंजन कर होता था गुजारा”

उन्होंने यह भी बताया था कि वे जन्मदिन की पार्टियों में भी जाया करते थे जहाँ सबका मनोरंजन करने के बदले उन्हें 50₹ मिलते थे। आज राजू श्रीवास्तव नहीं हैं पर वे अपने परिवार के लिए इतनी संपत्ति छोड़ कर चले गए हैं कि उन्हें कभी किसी चीज की समस्या का सामना ना करना पड़े।

यह भी पढ़े- नहीं रहे भारत के मशहूर कॉमेडियन, 52 साल की उम्र में ही दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

Leave a Comment