प्राचीन जमाने में देश और विदेशों सभी जगहों पर राजाओं और रानियों का ही प्रचलन था. जैसे इस समय किसी भी देश पर शासन वहाँ की सरकार करती हैं. ठीक वैसे ही किसी भी प्रांत पर प्राचीन ज़माने से शासन या तो राजाओं का होता था या तो रानियों का. इन राजाओं और रानियों के बड़े ही अजीबो-गरीब शौक होते थे. जिन्हें जानकर आप हैरान हो उठेंगे। आज हम आपको एक ऐसी ही रानी के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके अजीबो-गरीब शौक के बारे में जानकर आप हैरान रह जायेंगे।
विश्व की सबसे खूबसूरत राजकुमारी थी
आज हम आपको जिस राजकुमारी के बारे में बताने जा रहे हैं उन्हें विश्व की सबसे खूबसूरत राजकुमारी का ख़िताब मिल चुका हैं. इस राजकुमारी का रहन-सहन और जीने का तरीका बिल्कुल ही सबसे अलग था. यह राजकुमारी बला की खूबसूरत थी. इनकी खूबसूरती का दूर-दूर तक कोई मुकाबला नहीं था. यह अपनी खूबसूरती को बनाये रखने के लिए बहुत ही अज़ीबो-गरीब चीजे करती थी. आईये जानते हैं कि अपनी खूबसूरती को बनाए रखने के लिए आखिर ये राजकुमारी करती क्या थी.
मिस्र की राजकुमारी थी क्लियोपेट्रा
सबसे पहले हम आपको बता दे कि हम जिस राजकुमारी की बात कर रहे हैं वह मिस्र की राजकुमारी थी. और इस राजकुमारी का नाम रानी क्लियोपेट्रा हैं. रानी क्लियोपेट्रा ने मिस्र पर 51 ईसा पूर्व से 30 ईसा पूर्व तक शासन किया। अपने वक़्त में रानी क्लियोपेट्रा दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला थी. रानी क्लियोपेट्रा को उस वक़्त एक ऐसी महिला माना जाता था जो गहरे रहस्यों से भरी हुई थी.
700 गधी के दूध से नहाती थी
रानी क्लियोपेट्रा के बारे में कहा जाता हैं की वह खूबसूरत होने के साथ-साथ बुद्धिमान और चतुर भी थी. रानी क्लियोपेट्रा अपनी खूबसूरती को बनाये रखने के लिए हर रोज़ 700 गधी के दूध से नहाती थी. गधी के दूध से नहाने के पीछे का उनका कारण था कि गधी के दूध से त्वचा की खूबसूरती बनी रहती हैं.
रानी क्लियोपेट्रा उस समय दुनिया की अकेली महिला शासक थी. उनकी कठिन निर्णय लेने की क्षमता, धारदार राजनीति और दूसरे राजाओं और रानियों से संपर्क बनाने की क्षमता ने उन्हें एक मजबूत महिला शासक के तौर पर खड़ा किया था.
चतुर महिला शासक थी
बता दे कि रानी क्लियोपेट्रो को पांच भाषाओं का भी ज्ञान था. वह बहुत ही चतुर महिला शासक थी। वह अपनी बातों और अदाओं से किसी भी राजा को अपना दीवाना बना लेती थी और उनसे सारे शासन के राज़ उगलवा लेती थी. इसलिए ऐसा कहा भी जाता हैं कि उनका सैकड़ों राजाओं के साथ संबंध था.
सैकड़ों राजाओं के साथ संबंध था
रानी किल्योपेट्रा की मौत महज 39 वर्ष की ही आयु में हो गई थी. उनकी मौत की वजह अभी तक रहस्य ही बनी हुई हैं. किसी को भी नहीं पता की वह कैसे मरी.
यह भी पढ़े- महारानी एलीजाबेथ II के ताज में लगा भारत के कोहीनूर की क्या हैं कहानी और खासियत, आइये जाने