दिसंबर के महीने की शुरुआत हो चुकी है। आपको बता दे की दिसंबर के महीने में शनि और शुक्र की वजह से शश और हंस योग बन रहे है। इस शुभ योग में कुछ जरुरी उपाय करने से आपके ऊपर माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी। घर में सुख-शांति का वास होगा। यदि आप भी चाहते है की आप पर माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहे तो जरूर इन उपायों को अपनाएं।
धन प्राप्ति के उपाय
जैसे की आप सब को पता है की दिसंबर का पहला दिन गुरुवार को पड़ रहा है। बता दे की चन्द्रमा कुम्भ राशि से अब गुरु में गोचर करेगा। ऐसे में आप पीले रंग के कपड़े में नारियल, चांदी का सिक्का, पीले रंग की कौड़िया और कैसर बांधकर माँ लक्ष्मी के सामने रखें।
इन सामग्रीयों को रखने के बाद माँ लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करें। पूजा के बाद पीले कपड़े में बंधे चीजों को तिजोरी या फिर जहाँ आप अपने पैसे रखते है वहां रख दे। ऐसा करने से धन से जुड़ी समस्याओं का नाश होगा।
यदि व्यवसाय में तरक्की चाहिए तो करें यह काम
अगर आपको नौकरी और व्यवसाय की दिशा में तरक्की चाहिए तो अपने पूजघर के गेट पर हल्दी की माला लटकाएं। इसके अलावा आप पीले रंग का वस्त्र पहन कर अपने कार्यस्थल पर जाए। ऐसा करने से आपके व्यवसाय में तरक्की होगी। नौकरी के नए द्वार खुलेंगे।
घर की सुख शांति और तरक्की के लिए करें यह उपाय
आपको बता दे की दिसंबर के महीने में कई शुभ योग है इस महीने में शिवलिंग पर जल अर्पित करें। जल अर्पित करने के बाद 108 बेलपत्र पर सफेद चंदन से ओम नमः शिवाय लिखें। और फिर उस बेलपत्र को शिवलिंग पर चढ़ाए। ऐसा करने से घर-परिवार से जुड़ी समस्या दूर होगी। करियर से जुड़ी समस्या का भी नाश होगा।
श्री यंत्र की करें पूजा
श्री यंत्र की दूध और जल से पूजा करें। पूजा के बाद उस जल का छिड़काव पूरे घर में करें। रोज सुबह-शाम तुलसी की पूजा करें। अपने घर में पांच कन्याओं को भोजन करवाए। श्री यंत्र की पूजा करने के बाद यंत्र को अलमारी या तिजोरी में रख दे। ऐसा करने से धन में वृद्धि होगी। आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।
इस उपाय से माँ लक्ष्मी करेगी घर में वास
शुभ योग शुरू होने के बाद घर में साफ-सफाई रखें। घर के दरवाजे पर जल में हल्दी मिलाकर चढ़ा दे। दरवाजे के दोनों ओर स्वास्तिक का निशान बनाए। शाम के समय मुख्य द्वार पर दीप जलाए और किसी मंदिर जाकर भगवान के दर्शन करें। ऐसा करने से माँ लक्ष्मी की असीम कृपा आप पर रहेगी। माँ लक्ष्मी वास आपके घर में होगा।