कपूर खानदान ने नहीं की मदद, करीना की मौसी की हुई दर्दनाक मौत जानिए पूरी कहानी

कपूर खानदान ने हिंदी फ़िल्मी जगत में 90 वर्षों से ज्यादा अपना वर्चस्व बनाकर रखा है. कपूर खानदान की कुल 5 पीढियां बॉलीवुड पर राज़ करती हैं. बॉलीवुड में कपूर खानदान ने अपना रूतबा और पहचान को ऊचाइयों पर लाकर खड़ा कर दिया है. मगर आपको बता दूँ की जितना बड़ा कपूर खानदान है उतने ही उनके काले राज़ हैं जिसकी दुनिया को कोई ख़बर तक नहीं हैं.

करीना कपूर किसी महारानी से कम नहीं हैं उनका नवाबों के खानदान में उठना बैठना होता है. मगर आपको बता दूँ की करीना कपूर की मौसी ने किराए के कमरे में अपना दम तोड़ दिया था. करीना की मौसी एक मशहूर एक्ट्रेस थीं आज हम आपको उन्ही की दास्तान सुनाने जा रहे हैं की क्यूँ वह एक किराये के कमरे में मरी..

this-actress-died-in-rented-room-but-kapoor-family-did-not-help-her

बेटियों और बहुओं को नहीं मिली आजादी

कपूर खानदान ने फ़िल्मी जगत में आने की शुरुआत सन 1924 से करी थी. पृथ्वी राज कपूर इस कपूर परिवार के सबसे पहले अभिनेता थे जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों को दीवाना बना दिया था. उन्होंने अपनी पहली फिल्म की शुरुआत दोधारी तलवार से किया था. कपूर खानदान में राजकपूर से लेकर करीना कपूर तक आज भी दिग्गज कलाकार सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. इस सभी ने दर्शकों के दिल में अलग जगह बनाई है.

कपूर परिवार के सभी सदस्यों ने एक्टिंग को अपना करियर बनाया मगर उनके परिवार में बेटियां या बहुओं को एक्टिंग की अनुमति नहीं थी. जिसके फलस्वरूप शादी के बाद नीतू कपूर और बबिता कपूर ने अपना फ़िल्मी सफ़र बीच में ही छोड़ दिया था. उन्होंने अपने सपने और आजादी को घर की ग्रहिणी बनने में खो दिया था. मगर राजकपूर की पोतियाँ करिश्मा और करीना ने एक्टिंग की अनुमति न मिलते हुए भी फिल्म इंडस्ट्री में अपना कदम रखा. जिसके बाद अपने हुनर और काबिलियत के कारण शोहरत और नाम हासिल किया.

this-actress-died-in-rented-room-but-kapoor-family-did-not-help-her

कपूर खानदान का काला राज़

वहीँ करीना की मौसी जो एक मशहूर और जानी मानी एक्ट्रेस थीं उनकी मृत्यु एक किराये के कमरे में हुई थीं. कपूर खानदान जितना अमीर और बलशाली दिखता है उतना है नहीं. करीना की मौसी का नाम साधना था वह बेहद खूबसूरत और होशियार अदाकारा थीं. साधना का जन्म पाकिस्तान में 1941 मे कराची में हुआ था. उन्होंने फ़िल्मी करियर की शुरुआत लव इन शिमला से की थी जो बहुत  हिट फिल्म भी साबित हुई. साधना ने इसी फिम के डायरेक्टर राम कृष्ण के साथ शादी भी कर ली थी. जिसके बाद उन्होंने अपना फ़िल्मी करियर हमेशा के लिए छोड़ दिया था.

this-actress-died-in-rented-room-but-kapoor-family-did-not-help-her

कपूर परिवार ने मदद से झाड़ा पल्ला

साधना के पास बच्चे नही थे. और उनके पति का निधन 1955 में हो गया था. जिसके बाद वह अकेली पड़ गयीं. साधना की इतनी बुरी हालत हो गयी थी फिर भी कपूर खानदान से कोई भी मिलने नहीं आया था. साधना बबीता की चचेरी बहन थीं. साधना एक छोटे से किराये के कमरे में रहती थीं. उनकी मदद के लिए कोई नहीं आया था. उन्हें थाइरोइड और आखों की दिक्कत हो गयी जिसके कारण उनका घर से बहार निकलना खत्म हो गया था. जिसके बाद उनकी मौत हो गयी उनके किसी रिश्तेदार ने उनकी मदद नहीं की यहाँ तक की करीना कपूर की माँ बबीता ने भी मदद करने से मना कर दिया था.

ज़रूर पढ़ें –   ब्रह्मास्त्र ने पहले दिन तोड़े सभी फिल्मों के रिकॉर्ड बॉक्स ऑफिस पर मचा तूफ़ान, जानिये क्या रहा पहले दिन का कलेक्शन

Leave a Comment