अगर आपके शरीर के इन हिस्सों पर हैं तिल, तो आप हैं बहुत किस्मत वाले जानिए तुरंत…

क्या आपको पता है आपके शरीर के अंगों पर होने वाले तिल आपका भविष्य भी बता सकते हैं और आपको होने वाली बीमारियों के बारे में भी बताते हैं शास्त्रों के अनुसार तिल के जरिए भाग जानने को भी मिलता है आइए जानते हैं शास्त्र के मुताबिक शरीर के किस हिस्से पर तिल का क्या मतलब होता है।


गाल पर तिल का मतलब


गाल पर तिल होने का मतलब है कि ऐसे लोग बेहद आकर्षक होते हैं और पैसों के मामले में बहुत किस्मत वाले होते हैं ऐसे लोग पूरी जिंदगी अमीरी में रहते हैं उनके पास बेहद धन होता है।


लाल तिल का मतलब


शरीर के किसी भी हिस्से पर अगर आपके लाल रंग का तिल हो तो वह अच्छा नहीं होता यह तिल शरीर में दर्द का अनुभव देता है इन लोगों के शरीर पर लाल तिल होता है उनकी हड्डियों से जुड़ी समस्या हो सकती है जिनके शरीर पर भी यह लाल तिल है उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए।


माथे पर तिल का मतलब


माथे पर तिल होना व्‍यक्ति के बेहद समझदार और तार्किक होने की निशानी है।


हथेली पर तिल का मतलब


जिन लोगों के हाथ में तिल होता है उनके पास कभी भी पैसे की कमी नहीं होती ऐसे लोगों के पास बहुत पैसा होता है और काफी धनी होते हैं और बचत के मामले में भी अच्छे खासे होते हैं पैसा बचा कर रखते हैं।


पेट पर तिल का मतलब


पेट पर तिल होना व्‍यक्ति को फूडी बनाता है. ऐसा व्‍यक्ति खाने का शौकीन भी होता है और उसे हमेशा खाने के लिए बहुत स्वादिष्ट भोजन मिलता भी रहता है।


अनामिका उंगली पर तिल का मतलब


जिन लोगों की अनामिका उंगली के दूसरे भाग में तिल होता है वह लोग रिश्ते के मामले बहुत कमजोर होते हैं यानी रिश्ते को संभाल नहीं पाते और ज्यादा समय तक किसी के भी साथ रिश्ता नहीं निभा पाते यह अच्छे खासे रिश्ते भी आसानी से छोड़ देते हैं ।