धनतेरस पर करें लक्ष्मी-कुबेर पूजा, जानें मुहूर्त, पूजन विधि, सामग्री और महत्व
पूजा का शुभ मुहूर्त - 22 अक्टूबर 2022 को शाम 06.03 बजे से शुरू होता हे, जो 23 अक्टूबर 2022 को शाम 06.04 बजे तक रहेगा
धरतेरस पर शुभ मुहूर्त में गणेश जी को स्नान कराने के बाद दीप प्रज्वलित कर जेनऊ, दूर्वा, चंदन, कुमकुम, मौली, लाल वस्त्र, लाल फूल, लड्डू या मोदक अर्पित करें
कुबेर देवता को धन का देवता माना गया है, धनतेरस पर कुबेर देवता की मूर्ति या तस्वीर करने के बाद हल्दी, अक्षत, फूल, नैवेद्य, फल, अर्पित करें
धन्वंतरि देव भहवयं विष्णु के अवतार माने जाते हे, पूजन के लिए भगवान विष्णु की मूर्ति या फिर धन्वंतरि देव की तस्वीर रखकर पीले रंग के फूल, चंदन, पीले वस्त्र, पीले फल, मिठाई अर्पित करें
मान्यता हे की धनतेरस के दिन मोक्ष प्राप्ति के लिए यमराज के नाम का दीपदान जरूर करना चाहिए, दीपक की बाहर बातियों के 4 मुंह दिखाई दें, इसमें तिल या काले तिल का तेल डाल कर दीप प्रज्वलित करें
इन पांच कार्यों पर पैसे ख़र्च करने पर न करें संकोच, मिलेगी माँ लक्ष्मी की असीम कृपा, धन-दौलत की नहीं होगी कमी