लग्जरी अपार्टमेंट से लेकर शानदार कारों तक, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की 12 सबसे महंगी चीजें

रणबीर कपूर को महंगे और लेटेस्ट Sneakers पहनने का शौक़ है. इनके पास 2 लाख 74 हज़ार रुपये की क़ीमत वाले Nike X Off-White जूते हैं.

Nike X

Nike X

RM 010 घड़ी

RM 010 घड़ी

रणबीर को महंगी घड़ियां पहनने का शौ़क है. इनके पास 50 लाख रुपये की Richard Mille RM 010 घड़ी है.

रेंज रोवर

रेंज रोवर

रणबीर की इस पांच सीटर ‘रेंज रोवर वोग’ कार की कीमत लगभग 1.6 करोड़ रुपये है, जिसमें 3.0 वी 6-सिलेंडर का शक्तिशाली इंजन है। रणबीर की ये कार ब्लू रंग की है।

'Mercedes-Benz G63

रणबीर कपूर बॉलीवुड के उन चंद सेलेब्स में से एक हैं जिनके पास ये लग्ज़री कार है. इसकी क़ीमत 2.14 करोड़ रुपये है.

Audi R8

Audi R8

ब्रह्मास्त्र एक्टर रणबीर के पास Audi R8 कार भी है. इस कार की ऑन रोड क़ीमत लगभग 2.72 करोड़ रुपये है.

लैंड रोवर

लैंड रोवर

ये SUV रणबीर कपूर ने 2017 में 2.26 करोड़ रुपये में ख़रीदी थी. ये सुपरफ़ास्ट कार की टॉप स्पीड 209 kms प्रति घंटे है.

BMW 7 Series

BMW 7 Series

आलिया के पास अपने पति रणबीर कपूर की तरह एक लग्जरी कार कलेक्शन है, जिसमें BMW 7 Series भी शामिल है। इसकी कीमत 1.37 करोड़ रुपये है।

आलीशान ऑफ़िस

आलिया भट्ट के पास मुंबई में आलीशान ऑफ़िस है. इसके सिर्फ़ इंटीरियर की क़ीमत लगभग 2 करोड़ रुपये होगी. ये 2,800 वर्ग फीट में फैला है.

मुंबई अपार्टमेंट

रणबीर कपूर एक बेहद महंगे घर के मालिक हैं। उनका मुंबई के पाली हिल में एक लग्जरी घर है, जिसका इंटीरियर शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने किया है। इस घर की कीमत 35 करोड़ रुपये है।

आलिया का अपार्टमेंट

बांद्रा में जिस बिल्डिंग में रणबीर कपूर का घर है उसी बिल्डिंग की 5वीं मंजिल पर आलिया भट्ट का एक अपार्टमेंट है. इसे उन्होंने 32 करोड़ रुपये में ख़रीदा था.

लंदन में एक घर

लंदन में एक घर

आलिया ने लन्दन में भी एक घर खरीदा हुआ है। इसकी क़ीमत तो पता नहीं मगर यहां पर एक घर की क़ीमत लगभग 10.3 करोड़ रुपये से 31.6 करोड़ रुपये के बीच होती है. 

वैनिटी वैन

वैनिटी वैन

आलिया और रणबीर के पास एक आलीशान वैनिटी वैन भी है, जो एक लग्जरी वाइब्स देता है। उनके वैनिटी वैन में हर चीज की सुविधा है। इसकी कीमत भी करोड़ों में बताई जाती है।

पहली बार करण जौहर के कुल संपति का हुआ खुलासा पैसो के मामले में अंबानी अड़ानी को भी देते हैं टक्कर